Home » राजस्थान » बिजनेसमैन के बेटे का किडनैप: ब्लैक गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश, 18KM दूर रोड किनारे पटककर भागे

बिजनेसमैन के बेटे का किडनैप: ब्लैक गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश, 18KM दूर रोड किनारे पटककर भागे

जयपुर में एक बिजनेसमैन के बेटे का बदमाशों ने किडनैप कर लिया। ब्लैक गाड़ी में डालकर बच्चे को किडनैप कर मारपीट की गई। घर से 18 KM दूर रोड किनारे बच्चे को पटककर किडनैपर्स फरार हो गए। मुहाना थाने में पीड़ित बिजनेसमैन पिता ने FIR दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि मुहाना निवासी कपड़ा बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका 10 साल का बेटी प्राइवेट स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ता है। 19 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वह कॉलोनी में शॉप पर खरीदारी करने गया था। पीड़ित बच्चे के बिजनेसमैन पिता ने बताया साइकिल से जाते समय रास्ते में बेटे को एक लड़के ने रोका। साइकिल चलाने की मांगने पर बेटे ने मना कर दिया। बेटे ने बोला- मैं आपको जानता नहीं हूं, साइकिल कैसे दे दूं। बदमाश ने साइकिल चलाते समय उसे पीछे बैठने को कहा। साइकिल पर पीछे बैठकर कुछ दूरी पर ले गया।

गाड़ी में किडनैप कर ले गए
ब्लैक कलर की गाड़ी में उसको पकड़कर डाल लिया। किडनैप कर चलती गाड़ी में उसको थप्पड़ मारे। बेहोशी की हालत में होने पर बदमाश 200 फीट अजमेर रोड पर रोड किनारे बेटे को पटक कर फरार हो गए। दोपहर करीब 1 बजे होश में आने पर रोड किनारे बैठकर बेटा रोने लगा।

रिक्शे वाले ने फोन पर करवाई बात
बच्चे को रोते देखकर एक रिक्शे वाला रूका। पूछने पर रोते हुए बच्चे ने अपने पिता से बात करवाने की कही। मोबाइल नंबर लेकर रिक्शे वाले ने बिजनेसमैन पिता को कॉल किया। कॉल करने पर पिता ने रिक्शे वाले को बच्चे का ध्यान रखने की कहकर आने की कहा। बिजनेसमैन पिता अपने दो-तीन साथियों के साथ कार लेकर पहुंचा। घर से 18KM दूर जाकर पिता बच्चे को लेकर आया। मुहाना थाने में बिजनेसमैन पिता ने बेटे की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार