Home » राजस्थान » अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उपासना सिंह,सहायक अभियंता (सतर्कता),जयपुर द्वारा दिनांक 21 मार्च 2025 को जयपुर ग्रामीण के अंतर्गत रोजड़ा,बैनाड़,दौलतपुरा व नांगल सिरस क्षेत्र में सघन सतर्कता जांच कार्यवाही की गयी।

जांच कार्यवाही के दौरान रोजड़ा में 2, बैनाड़ में 1,दौलतपुरा में 1 व नांगल सिरस में 2 मामले विद्युत चोरी के पकडे गये,जहां पर एलटी पोल पर अवैध आंकडे डालकर परिसरों में विद्युत का अनाधिकृत उपभोग विद्युत चोरी से हो रहा था।मौके के फोटोग्राफ्स लिये जाकर,4 उपभोक्ताओं व 2 गैर-उपभोक्ताओं के विरूद्ध विद्युत अधिनियम,2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही कर,6 वीसीआरस् नम्बर क्रमशः 156389, 156392, 156394, 156399, 156409 व 156412 भरी गयी है तथा इन परिसरों के विद्युत कनेक्शनों को काटकर विद्युत मीटर व केबिल को जब्त कर लिया गया है।

उक्त मामलों में करीब 3 लाख का जुर्माना लगाया गया है,जिसे जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं/गैर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिये गये है।यदि जुर्माना राशि जमा नहीं करवायी जाती है तो इनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत विद्युत चोरी करना दण्डनीय अपराध है।विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतर्कता शाखा के सभी अधिकारियों द्वारा निरन्तर सतर्कता जांच कार्यवाही की जा रही है।विद्युत चोरो की धरपकड जारी रहेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार