जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्पग्राम में चल रहे 24वें कला मेले में इस बार विनीता आर्ट्स ने कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए एक अभिनव पहल की। विनीता आर्ट्स के दो स्टॉल्स पर आने वाले विजिटर्स ने डिस्प्ले की गई पेंटिंग्स के लिए वोटिंग की, जिससे विजिटर की पसंद से कलाकारों को प्रत्यक्ष फीडबैक और सराहना मिली।

विनीता आर्ट्स ने अपने स्टॉल्स पर प्रदर्शित पेंटिंग्स पर नंबर अंकित किए थे। विजिटर्स को जो भी पेंटिंग पसंद आई, वे उस पर लिखे नंबर को एक चिट पर लिखकर वोटिंग बॉक्स में डालते थे। अंतिम दिन वोटों की गिनती कर विजेताओं की घोषणा की गई।

अनामिका बरियर और प्रतिभा यादव रहीं विजेता
वोटिंग के परिणामस्वरूप कलाकार अनामिका बरियर और प्रतिभा यादव विजेता रहीं। दोनों को विनीता आर्ट्स और स्काईहॉक की ओर से प्रत्येक को 1000 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में मूर्तिकार महावीर भारती ने विजेता समेत सभी महिला कलाकारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

उन्होंने सभी को बधाई देते हुए इस कला यात्रा में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं वरिष्ठ कलाकार शंकर सिंह राजावत ने प्रोत्साहन स्वरूप सभी महिला कलाकारों को एक छोटा कैनवास व इजल भेंट किए।

इन कलाकारों ने लिया भाग
इस आयोजन में भाग लेने वाली महिला कलाकारों में गीतांजलि कोठारी, वंदना अग्रवाल, सुमित्रा कुमारी, अनामिका बरियर, कविता उपाध्याय, मीना जैन, दीपशिखा मेहता, सीमा कुदासिया, विनीता सिंह, प्रतिभा यादव, नैंसी सैनी, रेनू शर्मा, आशा अविन्या, कौशल्या बाकोलिया, धर्मेन्द्र शर्मा, ममता परनामी, किरण शर्मा और अंजलि सराफ शामिल रहीं।
