Home » राजस्थान » ग्राम पंचायतों पर 1.65 करोड़ का बिजली बिल बकाया:सरकारी कार्यालयों के कनेक्शन काटने की तैयारी, पहले ही दिए जा चुके नोटिस

ग्राम पंचायतों पर 1.65 करोड़ का बिजली बिल बकाया:सरकारी कार्यालयों के कनेक्शन काटने की तैयारी, पहले ही दिए जा चुके नोटिस

नारायणपुर में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। ग्राम पंचायत कार्यालयों पर बिजली बिल की बकाया राशि 1 करोड़ 65 लाख रुपए तक पहुंच गई है। विभाग ने बकायेदार कार्यालयों के बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्षेत्र के ऐईएन नितिन गुप्ता के अनुसार, सबसे अधिक बकाया ग्राम पंचायत कार्यालयों का है। मुंडावरा पंचायत पर 41.67 लाख, नारायणपुर पर 27.03 लाख और खरकड़ी पर 17.03 लाख रुपए बकाया है। इसी तरह अन्य पंचायतों जैसे गढ़ी, ज्ञानपुरा, बामनवास कांकड़, विजयपुरा और चांदपुरी पर भी लाखों का बिल बकाया है।

सरकारी कार्यालयों की स्थिति भी चिंताजनक है। पुलिस स्टेशन पर 7.22 लाख, अस्पताल पर 5.23 लाख, जलदाय विभाग पर 3.03 लाख और स्कूल कार्यालयों पर 1.76 लाख रुपए बकाया चल रहा है।

विभाग ने सभी बकायेदार कार्यालयों को नोटिस जारी किया था। नोटिस की समय सीमा के बाद तीन दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया। अब विभाग बकायेदार कार्यालयों के मीटर और सर्विस लाइन हटा रहा है। साथ ही घरेलू, दुकानों और कृषि कनेक्शन वाले बकायेदार उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार