Home » राष्ट्रीय » सोना शिखर पर, चांदी के टूटे दाम:2 दिन में 2700 रुपए सस्ती हुई चांदी, 10 ग्राम सोने की कीमत 93,300 बरकरार

सोना शिखर पर, चांदी के टूटे दाम:2 दिन में 2700 रुपए सस्ती हुई चांदी, 10 ग्राम सोने की कीमत 93,300 बरकरार

दुनियाभर के बाजार में अस्थिरता और शेयर बाजार में हो रहे बदलाव का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। रिकॉर्ड तेजी के बाद बुधवार को जहां स्टैंडर्ड सोने की कीमत जहां 93 हजार 300 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर बरकरार है। वहीं चांदी की कीमत में दो दिनों में 2700 रुपए की गिरावट हुई है। इसके बाद जयपुर के सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किलो की कीमत घटकर एक लाख दो हजार रुपए पर आ गई है।

सर्राफा व्यापारी सुशील जैन ने बताया कि फिलहाल सोने और चांदी का बाजार पूरी तरह से गड़बड़ाया हुआ है। पिछले दिनों हुई रिकॉर्ड तेजी के बाद आज सोने की कीमत में 93 हजार 300 के ऑल टाइम हाई पर बानी हुई है। इसकी वजह से प्रदेश के सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी साफ तौर पर नजर आ रही है। इस दौरान सिर्फ लोग पुराने सोने को बेचकर मुनाफा कमा रहे है।

हालांकि 2 दिन से चांदी के दाम में गिरावट होने लगी है। पिछले दो दिनों में 2700 रुपए चांदी के दाम टूट गए है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक सोने और चांदी के बाजार में यही हालत रहने की संभावना है। क्योंकि वैश्विक बाजार की अस्थिरता की वजह से कीमती धातुओं की कीमत में दिनों – दिन बदलाव हो रहा है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 93 हजार 300 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 87 हजार रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 75 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 61 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 2000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ