Home » राजस्थान » थ्रेशर में आकर किसान के टुकड़े-टुकड़े हुए:कट्‌टे की पोटली में इकट्‌ठे किए गए बॉडी पाट्‌र्स, सिर पर बंधा गमछा अचानक पट्‌टे में आया

थ्रेशर में आकर किसान के टुकड़े-टुकड़े हुए:कट्‌टे की पोटली में इकट्‌ठे किए गए बॉडी पाट्‌र्स, सिर पर बंधा गमछा अचानक पट्‌टे में आया

थ्रेशर की चपेट में आकर किसान के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसके शरीर के टुकड़े मशीन में बुरी तरह फंस गए थे। उसे निकालने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। मशीन ऊपर से खोलकर एक-एक टुकड़े को इकट्‌ठा कर कट्‌टे में बांधा गया। यह सब देखकर मौके पर मौजूद लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। मामला सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर इलाके का है।

रात के दो से तीन बजे के बीच हुई घटना मलारना डूंगर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया- हादसा गुरुवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ। बाढ़ बरियारा गांव में भरतलाल के खेत पर थ्रेशर मशीन से गेहूं की कटाई चल रही थी। गांव के ही किसान घनश्याम (45) भी गेहूं की कटाई करवाने के लिए आए हुए थे।

सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर इलाके में लगे इसी थ्रेशर की चपेट में आकर किसान की जान चली गई।
सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर इलाके में लगे इसी थ्रेशर की चपेट में आकर किसान की जान चली गई।

पूरे गांव में मच गया कोहराम रात में थ्रेशर पर गेहूं की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान उनके सिर पर बांधा गमछा अचानक थ्रेसर मशीन के पट्‌टे में फंस गया। इसी पट्‌टे ने झटके से घनश्याम को खींच लिया और उनका शरीर मशीन में चला गया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही घनश्याम के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

मशीन में बुरी तरह फंस गए थे बॉडी के टुकड़े गांव वालों ने मलारना डूंगर थाने को सूचना दी। फौरन प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मशीन के अंदर बॉडी के टुकड़े फंसे हुए थे। जिसने भी यह देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। मशीन से एक-एक टुकड़े को इकट्‌ठा किया गया और कट्‌टे में बांधकर मलारना चौड़ सीएचसी पहुंचाया गया। थान प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव दामाद-बेटी को सौंप दिया गया है।

थ्रेशर मशीन को खोला गया तो अंदर कुछ इस तरह से बॉडी के पाट्‌र्स फंसे हुए थे।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार