Poola Jada
Home » राजस्थान » पहलगाम अटैक पर स्टेटस लगाया,सरकारी टीचर गिरफ्तार:आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताया था, लिखा-धर्म पूछकर मारते तो आदिल जिंदा होता

पहलगाम अटैक पर स्टेटस लगाया,सरकारी टीचर गिरफ्तार:आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताया था, लिखा-धर्म पूछकर मारते तो आदिल जिंदा होता

बाड़मेर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के एक टीचर ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया और पहलगाम आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताया।

टीचर ने हमले के मृतकों की लिस्ट डालते हुए लिखा- अगर धर्म पूछकर मारा होता तो शायद आज सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता।

इस देश की मीडिया झूठ फैलाने में लगी हुई है। इससे एक बात तो तय है कि पुलवामा की तरह यह अटैक भी एक प्रोपेगेंडा का भाग होगा।

टीचर के लगाए स्टेटस का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होने लगा। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 निर्देश लोगों की मौत हो गई थी।

सरकारी टीचर जसवंत डाभी ने 24 अप्रैल को शर्मनाक और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वॉट्सऐप स्टेटस लगाया। स्टेटस के सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते ही 25 अप्रैल को पुलिस एक्शन में आई।

बाड़मेर पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा- टीचर जसवंत दाभी को गिरफ्तार कर लिया है। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया- टीचर से पूछताछ जारी है।

सबसे पहले देखें यह शर्मनाक स्टेटस..

कौन है यह टीचर टीचर जसवंत डाभी बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके के पायला कला ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल दीपाजी की ढाणी में कार्यरत है। इस तरह के स्टेटस के बाद लोगों ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर टीचर पर कार्रवाई की मांग की।

आरोपी टीचर के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग की।
आरोपी टीचर के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग की।

शिक्षा विभाग करेगा कार्रवाई, पुलिस ने अरेस्ट किया

पायला कलां ब्लॉक के चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर(CBEO) ईश्वर जाखड़ ने बताया- हमारी जानकारी में आने के बाद हमने पंचायत एलीमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर (PEEO) करनाराम को जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

बाड़मेर पुलिस ने शाम 4.30 बजे ट्वीट कर गिरफ्तार करने की जानकारी दी।
बाड़मेर पुलिस ने शाम 4.30 बजे ट्वीट कर गिरफ्तार करने की जानकारी दी।

SP दे चुके नसीहत बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने 24 अप्रैल को ही कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने सोशल मीडिया पर खास नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार