Home » राजस्थान » SMS हॉस्पिटल में छत का हिस्सा गिरने पर हुआ एक्शन:अधिकारियों को हटाया गया; शिकायतों के बाद CMHO जयपुर को भी हटाया

SMS हॉस्पिटल में छत का हिस्सा गिरने पर हुआ एक्शन:अधिकारियों को हटाया गया; शिकायतों के बाद CMHO जयपुर को भी हटाया

दो दिन पहले जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) के सर्जरी वार्ड में छत का हिस्सा गिरने की घटना पर आखिरकार सीएम को दखल देना पड़ा। अब जिम्मेदार अधिकारियों को हटाया गया है। वहीं, बार-बार शिकायत के मामले मिलने पर सीएम की नाराजगी के बाद जयपुर सीएमएचओ द्वितीय डॉ. हंसराज बधालिया को पद से हटाया गया है।

इससे पहले भी सीएम के दखल पर ही राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज में एसी के मामले में हॉस्पिटल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की थी।

दो मरीजों के लगी थी गंभीर चोट

दरअसल, 1 मई को सुबह सर्जरी विभाग के 3H वार्ड में छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था, जिससे वहां भर्ती दो मरीजों के गंभीर चोट आई थीं। एक मरीज का चेहरा कई जगह से कट गया था, जिसके बाद उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर टांके लगाए गए थे। दूसरे मरीज के भी चेहरे पर चोट आने के बाद उसके टांके लगाए गए थे।

सीएमओ तक पहुंचा मामला

जब मामला सीएमओ तक पहुंचा और कल देर शाम को मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग के कार्यों का रिव्यू किया तो उन्होंने इस घटना पर बेहद नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री की मीटिंग के तुरंत बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार घटना स्थल वाले वार्ड और हॉस्पिटल के अन्य जगहों का दौरा करने पहुंचे। इसके बाद देर रात को जिम्मेदार अधिकारियों को पद से हटाया गया।

इसमें प्रथम दृष्टया वित्तीय प्रबंधन के दोषी मुख्य लेखाधिकारी सियाराम मीणा को हटाया गया। वहीं मेंटिनेंस की दोषी PWD की AEN अंजू माथुर को SMS हॉस्पिटल से हटाकर इन दोनों ही अधिकारियों को मूल विभाग भेजा गया। वहीं SMS में PWD का काम देखने वाले मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. राशिम कटारिया को भी पद से हटाया गया।

जयपुर सीएमएचओ को भी हटाया

जयपुर सीएमएचओ द्वितीय डॉ. हंसराज बधालिया को भी पद से हटाया गया। डॉ. बधालिया की लंबे समय से चिकित्सा विभाग में शिकायतें मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में न तो पीएचसी, सीएचसी में कोई ठीक काम हो रहा और न वे आमजनता और जनप्रतिनिधियों का फोन उठा रहे। यही नहीं उनके यहां भ्रष्टाचार होने की शिकायत भी मिली थी। ये शिकायतें भी मंत्री के स्तर तक पहुंची थी, लेकिन तब भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसे देखते हुए सीएम के स्तर पर कार्यवाही के निर्देश दिए और डॉ. बधालिया को हटाकर उनकी जगह डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सुरेन्द्र गोयल को चार्ज दिया गया।

सीएमएचओ प्रथम भी विवादों में

इसी तरह सीएमएचओ प्रथम डॉ. रवि शेखावत की भी कई शिकायतें विभाग में जा चुकी है, लेकिन अब तक उन पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। डॉ. शेखावत के खिलाफ टेंडर में मिलीभगत करने की कई शिकायतें हुई है। हालांकि मंत्री के नजदीकी होने के चलते उन पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई। शेखावत को यहां एक साल पहले भी इसी पद पर लगाया था, तब उनको नियम के विपरित जाकर पद पर लगाया गया है, जिन्हें बाद में कोर्ट के दखल के बाद हटाया गया था। लेकिन वापस मंत्री की सिफारिश पर सीएमएचओ जयपुर प्रथम बनाया गया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार