Home » राजस्थान » कोटा में घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला:नीचे गिरा, बारात में भगदड़ मची, 3 बाराती भी घायल; हमलावर दुल्हन के गांव के

कोटा में घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला:नीचे गिरा, बारात में भगदड़ मची, 3 बाराती भी घायल; हमलावर दुल्हन के गांव के

कोटा में बारात में घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया । हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ में 2 से 3 बाराती घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दूल्हे को कोटा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना देवली मांझी के खाती खेड़ा गांव में 2 मई की रात की है।

ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि यह मामला एक ही समाज के लोगों के बीच हुए विवाद का है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर किया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर युवक दुल्हन के गांव का ही रहने वाला है। पुलिस झगड़े के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

अब, देखिए घटना से जुड़ी 2 PHOTSO….

दुल्हन के घर से 500 मीटर पहले घोड़ी पर सवार दूल्हे पर हुआ हमला।
दुल्हन के घर से 500 मीटर पहले घोड़ी पर सवार दूल्हे पर हुआ हमला।
बारात में परिवार के लोग डांस कर रहे थे, इसी बीच किसी ने दूल्हे पर हमला कर दिया।
बारात में परिवार के लोग डांस कर रहे थे, इसी बीच किसी ने दूल्हे पर हमला कर दिया।

बारात में अचानक हुआ हमला दूल्हे के चचेरे भाई पवन ने बताया- केशवरायपाटन के इंद्रपुरिया गांव निवासी दूल्हे लक्ष्मीनारायण की बारात लेकर चारचोमा के पास स्थित खातीखेड़ा गांव आए थे। रात करीब 9:45 बजे जब बारात दुल्हन के घर की तरफ जा रही थी, तभी दुल्हन के घर से 500 मीटर पहले 2-3 युवकों ने हंगामा कर दिया।

घोड़ी से गिरा दूल्हा, गंभीर चोट लगी हमलावरों ने घोड़ी पर सवार दूल्हे लक्ष्मीनारायण की पीठ पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। इस घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ में 2-3 बाराती भी घायल हो गए। दूल्हे की पीठ पर दो गहरे घाव पाए गए हैं। अभी तक दूल्हे की तबीयत में सुधार नहीं आया है। हमले के बाद शादी भी नहीं हो पाई।

पुलिस कर रही जांच फिलहाल हमलावर युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना इलाके में पहली बार हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लक्ष्मीनारायण 5 भाई-बहन में सबसे बड़ा है। गांव में किराना की दुकान चलाता है। प्रतियोगी परीक्षा (लाइब्रेरियन) की तैयारी भी कर रहा है। लक्ष्मीनारायण की दो बहनों की शादी हो चुकी। तीसरी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। लक्ष्मी नारायण के पिता धर्मराज खेती करते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार