Home » राजस्थान » खाई में गिरा मिट्टी से भरा ट्रेलर:नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, ड्राइवर की जान बची

खाई में गिरा मिट्टी से भरा ट्रेलर:नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, ड्राइवर की जान बची

भीलवाड़ा जिले में नेशनल हाईवे 158-डी पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। परा गांव के पास मिट्टी से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे का कारण चालक को आई नींद की झपकी बताई जा रही है। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचा ली।

चालक ने बताया कि वह बालोतरा से मिट्टी लोड कर चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा सीमेंट फैक्ट्री की ओर जा रहा था। सुबह बदनोर से निकलने के बाद उसे अचानक झपकी आ गई, जिससे ट्रेलर नियंत्रण खो बैठा और हाईवे से उतरकर खाई में जा गिरा।

हादसे के बाद ट्रेलर को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। हालांकि, ट्रेलर को काफी नुकसान पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने जताई चिंता:हाईवे किनारे स्थित जोगणिया होटल के संचालक ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। सड़क के दोनों ओर न तो दिशा सूचक बोर्ड लगे हैं और न ही रोड लाइट्स की व्यवस्था है। इन खामियों के कारण रात और तड़के यहां वाहन चालकों को दिक्कत होती है, जिससे हादसों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार