Poola Jada
Home » राजस्थान » पशुबाड़े में गिरी 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन:चार बकरियां व दो भेड़ और एक गाय की मौत,पशुपालक ने मुआवजे की मांग

पशुबाड़े में गिरी 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन:चार बकरियां व दो भेड़ और एक गाय की मौत,पशुपालक ने मुआवजे की मांग

गोविंदगढ़ के आलीसर गांव में आज सुबह 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन टूटकर एक पशुबाड़े में गिर गई। हादसे में चार बकरियां, दो भेड़ और एक गाय की मौत हो गई।

पशुपालक हेमराज गुर्जर ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वे बाहर निकले तो देखा कि हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटकर उनके बाड़े में लगे लोहे के जाल पर गिरा हुआ था। तार गिरते ही बाड़े में बंधे सभी मवेशी करंट की चपेट में आ गए। कुछ ही सेकेंड में सभी जानवरों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस, पटवारी, और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी मृत मवेशियों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद पशुपालक को मुआवजे की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम को विद्युत लाइन की स्थिति की जांच के लिए तैनात किया गया है।

हेमराज का कहना है कि बकरी और पशुपालन ही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है। इस हादसे से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पटवारी सुरेंद्र स्वामी मौके पर पहुंच गए हैं। वे मवेशियों का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की जांच के लिए रिपोर्ट भेजेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार