जयपुर(सुनील शर्मा) जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में ग्राम बीलपुर में सरकारी आम रास्तें को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बीलपुर में सरकारी आम रास्तें पर कब्जा-अतिक्रमण कर करीब 200 मीटर लम्बाई तक अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल,मिट्टी की डोल बनाकर, कांटों की बाड़ व झाडियां लगाकर, सीमन्ट के पिल्लर गाड़कर,तारबंदी कर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय,प्रवर्तन अधिकारी जोन-13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते,लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।






