Home » राजस्थान » कोरियर ऑफिस के सामने से बाइक चोरी, VIDEO:पंचर होने के कारण छोड़ गया था कर्मचारी, सीसीटीवी में दिखे चोर

कोरियर ऑफिस के सामने से बाइक चोरी, VIDEO:पंचर होने के कारण छोड़ गया था कर्मचारी, सीसीटीवी में दिखे चोर

सीकर के दादिया थाना इलाके में कोरियर ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी ने पंचर होने के चलते बाइक रात को ऑफिस के सामने खड़ी कर दी थी। सुबह जब वह वापस लौटा तो उसे बाइक नहीं मिली। जब उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें 4 चोर नजर आ रहे हैं।

चोरों ने पास खड़ी दूसरी बाइक भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

सीसीटीवी में दिखाई दिए चोर पिपराली निवासी रामावतार सैनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि उनका बेटा संदीप सैनी पिपराली गांव में स्थित शैडोफैक्स कोरियर ऑफिस में काम करता है। 16 जुलाई की रात करीब 9 बजे बाइक पंचर होने के चलते उसने बाइक को ऑफिस के सामने खड़ा कर दिया था। 17 जुलाई की सुबह 7:30 बजे के करीब जब वह आया तो उसे बाइक नहीं मिली। जब उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि सुबह 5:07 बजे 4 चोर एक बाइक पर बैठकर आते हैं। इनमें से दो चोर बाइक को चोरी करके वहां से फरार हो जाते हैं।

चोरी करने के लिए 4 चोर बाइक पर आए। चोरी करने के बाद 2 चोर चोरी की बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

चोरी की बाइक पर बैठकर फरार हुए संदीप के मुताबिक पहले दो चोर बाइक की तरफ आते हैं और फिर चेक करके वापस चले जाते हैं। इसके बाद दूसरे दो चोर बाइक की तरफ आते हैं और बाइक को वहां से लेकर फरार हो जाते हैं। संदीप के मुताबिक उन्होंने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि बाइक आगे उदयपुरवाटी की तरफ नहीं गई। आशंका है कि पिपराली से कटराथल की तरफ निकलने वाले रास्ते पर चोर बाइक ले गए हो।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार