Poola Jada
Home » राजस्थान » जमीन विवाद में मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:परिवार को जाति सूचक गालियां और जान से मारने की दी धमकी, पचेरीकलां पुलिस ने की कार्रवाई

जमीन विवाद में मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:परिवार को जाति सूचक गालियां और जान से मारने की दी धमकी, पचेरीकलां पुलिस ने की कार्रवाई

पचेरीकलां पुलिस ने शुक्रवार शाम को मेघवाल परिवार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन के विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसके परिवार की महिलाओं को जाति सूचक अश्लील गालियां दी और ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। जबरन उनकी जमीन पर हल टैक्टर द्वारा चलाया गया। आरोपी बिना नंबर की गाड़ियों में सवार होकर आए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाहक एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत ने एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

पुलिस ने सहड़ निवासी धर्मेंद्र उर्फ भोटिया पुत्र लीलाधर, संजय उर्फ कोचिया पुत्र बहादुर सिंह, जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप पुत्र सुमेर, निकास पुत्र सत्यवीर को पहले गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे। जिस पर पुलिस ने तारानाला की ढाणी तन सिहोड़ निवासी राकेश पुत्र प्रहलाद, हसाण निवासी सतीश पुत्र पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही तथा वारदात में शामिल अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान मामले की जांच डीएसपी नोपाराम भाकर कर रहे हैं ‌

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार