जयपुर से किडनैप कर एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। डेढ़ महीने पहले बहला-फुसलाकर आरोपी ट्रेन में बैठाकर नाबालिग को उत्तर प्रदेश ले गया था। इंस्टाग्राम से रिश्तेदार-दोस्तों से कॉन्टैक्ट में रहकर आरोपी पहचान छिपाकर ढाबे पर काम कर रहा था। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश में दबिश देकर आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से किडनैप कर ले गई नाबालिग लड़की को छुड़वाया।
पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी पंकज (19) पुत्र भरत कुमार निवासी सुरेन्द्र नगर गुजरात हाल इंद्रा कॉलोनी कोतवाली मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश को अरेस्ट किया है। शास्त्री नगर की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के किडनैपिंग का मामला 8 जून को दर्ज करवाया था। नाबालिग लड़की की किडनैपिंग को लेकर तुरंत पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। CCTV फुटेज के आधार पर नाबालिग लड़की के रात को एक लड़के के साथ रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर जाती दिखी। हुलिए के आधार पर किडनैपर को पहचान कर तलाश शुरू की।
मोबाइल बंद कर छिपाई पहचान
पुलिस टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान आरोपी का मोबाइल बंद मिला। फुटेज के आधार पर पीछा करने पर ट्रेन से आगरा जाना। आगरा से दिल्ली और उसके बाद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश होने का पता चला। जांच के दौरान आरोपी के इंस्टाग्राम के जरिए रिश्तेदार-दोस्तों से कॉन्टैक्ट में होने का पता चला। शाहजहांपुरा में पहचान छिपाकर आरोपी पंकज एक ढाबे पर काम कर रहा था। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को धर-दबोचा। पूछताछ कर उसके कब्जे से किडनैप कर नाबालिग को भी छुड़वाया। पूछताछ में आरोपी पंकज के नाबालिग के साथ रेप करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम दोनों को अपने साथ जयपुर लेकर आई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी पंकज को अरेस्ट किया।





