Poola Jada
Home » राजस्थान » 7.22 ग्राम MDMA के साथ 2 गिरफ्तार:सीकर में कोचिंग स्टूडेंट्स को बेचते थे,1800-2000 रुपए 1 ग्राम की कीमत

7.22 ग्राम MDMA के साथ 2 गिरफ्तार:सीकर में कोचिंग स्टूडेंट्स को बेचते थे,1800-2000 रुपए 1 ग्राम की कीमत

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इन्होंने शहर में नाकाबंदी के दौरान MDMA के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के अनुसार 22 जुलाई को रामपुरा रोड देव गैस गोदाम के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान नाकाबंदी देखकर दो लड़के वहां से भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 7.22 ग्राम MDMA मिली। ऐसे में दोनों आरोपी आशीष निठारवाल (21) पुत्र बलबीर सिंह जाट निवासी अगुणा बास और लक्की (22) पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी तासर बड़ी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपियों को सुजानगढ़ का एक युवक MDMA देकर जाता था। आशीष और लक्की सीकर में इसे कोचिंग स्टूडेंट्स को सप्लाई करते थे। आरोपी 1 ग्राम MDMA के बदले 1800 से 2000 हजार रुपए लेते थे। इस कार्रवाई में डीएसटी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव,ASI दशरथ सिंह,कांस्टेबल शंकरलाल,डीएसटी टीम के हरीश कुमार, विजयपाल सहित अन्य की भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार