श्रीमाधोपुर में बुधवार सुबह सवा 7 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। ये सिलसिला सुबह 10 बजे तक भी जारी रहा। शहर में सुबह 8 बजे तक 7 एमएम बारिश दर्ज की गई।
शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। आसमान में काले बादल छाए रहे। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सीकर जिले में आज बारिश की अधिक संभावना है। 24 और 25 जुलाई को सीकर में मौसम साफ रहेगा। 26-27 जुलाई से बारिश की गतिविधियां फिर से बढ़ेंगी।
जयपुर मौसम केंद्र ने सीकर जिले के लिए 27 जुलाई तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। 27 जुलाई से प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 115






