महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) के नए कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी अफसरों व स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद अग्रवाल नेविश्वविद्यालय की भावी दिशा और प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तुलना में स्टेट यूनिवर्सिटी को बेहतर ढंग से चलाना अधिक चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय में फेकल्टी और स्टाफ की कमी को प्राथमिकता से दूर करने की बात कही। साथ ही कहा कि नई शिक्षा नीति को शीघ्रता से लागू करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में रहेगा।
उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। जिससे यहां स्टूडेंट की संख्या को बढ़ाया जा सके। कुलगुरु ने यह भी कहा कि शिक्षा को भारतीयता और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप ढालना समय की मांग है।
वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि एमडीएस यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने और नए विद्यार्थियों जोड़नेके लिए नए सब्जेक्ट शुरू किए जायेंगे जिसे यहां की स्ट्रेंथ बढ़ाई जा सके। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कई विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।






