अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे 7 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी नशा और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देते थे। मंगलवार को मामले का खुलासा कोतवाली थाना प्रभारी सुनील बेड़ा की ओर से किया गया।
थाना प्रभारी सुनील बेड़ा ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में एसपी वंदिता राणा की ओर से टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। टीम की ओर से मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर निगरानी रखी जा रही थी।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर जयपुर निवासी दीपक पारीक (31) पुत्र जुगल किशोर और किशनगढ़ निवासी देवेंद्र (23) पुत्र दुर्गा लाल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से सातवाहन बरामद किए गए हैं।
अलग-अलग जिलों में भी की वारदात
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र से बजरंगगढ़ चौराहा माता मंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे के आदी हैं। दोनों भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर वाहनों की चोरी करते हैं। बाद में उन्हें मॉडिफाई कर या उनके पार्ट्स बेच देते हैं। आरोपियों के द्वारा किशनगढ़ जयपुर सहित अन्य जिलों में भी वारदातों को अंजाम दिया गया है।






