Poola Jada
Home » राजस्थान » उदयपुरवाटी में 5 घंटे की बारिश से जलभराव:स्टेट हाईवे पर यातायात प्रभावित, कई दुकानों और घरों में घुसा पानी

उदयपुरवाटी में 5 घंटे की बारिश से जलभराव:स्टेट हाईवे पर यातायात प्रभावित, कई दुकानों और घरों में घुसा पानी

उदयपुरवाटी में बुधवार सुबह 7 बजे से बारिश शुरू हुई। ये दोपहर तक जारी रही। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया।

बारिश के चलते बस स्टैंड पर पानी भर गया। घाट नाला में पानी बहने से लोगों को पैदल चलने में मुश्किल हुई। तहसील और उपखंड कार्यालय परिसर भी जलमग्न हो गए।

झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर नई सब्जी मंडी से चुंगी नंबर तीन तक पानी भर गया। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। स्टेट हाईवे के पास स्थित कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया। प्रशासन ने कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार