उदयपुरवाटी में बुधवार सुबह 7 बजे से बारिश शुरू हुई। ये दोपहर तक जारी रही। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया।
बारिश के चलते बस स्टैंड पर पानी भर गया। घाट नाला में पानी बहने से लोगों को पैदल चलने में मुश्किल हुई। तहसील और उपखंड कार्यालय परिसर भी जलमग्न हो गए।
झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर नई सब्जी मंडी से चुंगी नंबर तीन तक पानी भर गया। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। स्टेट हाईवे के पास स्थित कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया। प्रशासन ने कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 90






