Poola Jada
Home » राजस्थान » पाली में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:बेकाबू कंटेनर ने मोपेड को मारी टक्कर, लोगों ने झाड़ियों में कूदकर जान बचाई

पाली में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:बेकाबू कंटेनर ने मोपेड को मारी टक्कर, लोगों ने झाड़ियों में कूदकर जान बचाई

पाली में स्टेट हाईवे पर पाबुनाडी की सरहद पर मंगलवार को तेज रफ्तार कंटेनर ने मोपेड को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेडसवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए और कंटेनर जब्त करने की कार्रवाई की।

सोजत शहर चौकी प्रभारी कानाराम सीरवी ने बताया कि इस हादसे में पिता अशोक प्रजापत (34) और पुत्र हिमांशु की मौत हो गई। अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हिमांशु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों खुटलिया गांव, थाना कापरड़ा के रहने वाले थे।

हादसे के बाद कंटेनर मेला चौक होते हुए सिनेमा रोड की तरफ बेकाबू दौड़ता रहा। कई राहगीर उसकी चपेट में आने से बचे। कुछ लोगों ने झाड़ियों में कूदकर जान बचाई। कंटेनर विश्वकर्मा मंदिर के पास सर्विस रोड पर नाले में फंस कर एक ओर झुककर रुक गया। वर्ना कंटेनर ड्राइवर और भी कई लोगों को अपनी चपेट में लेता।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार