अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह युवक का नाले में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रवासी मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के जरिए बॉडी को नाले से बाहर निकाला। अलवर गेट थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अलवर गेट थाने के एएसआई के किशन दत्त ने बताया- जादूगर निवासी सुनील (40) पुत्र मोतीलाल का शव नाले में मिला था। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे। मौत कैसे हुई, इसे लेकर जांच की जा रही है।
अलवर गेट थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कल से था लापता
पार्षद नरेश सत्यावना ने बताया- नाले में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने कपड़े देखकर उसकी पहचान की थी।
परिजनों ने बताया कि वह कल मजदूरी के लिए निकला था। शाम तक हमेशा की तरह वापस आ जाता था। लेकिन वह घर पर नहीं आया। मृतक शराब का भी आदि है। क्रेन की मदद से बॉडी को बाहर निकल गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मौत कैसे हुई इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।






