जयपुर में पड़ोसी युवक के कोचिंग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। बस में बैठी छात्रा का करौली से पीछा करते हुए आरोपी पड़ोसी जयपुर आया था। धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपी ने होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड कर ब्लैकमेल करने लगा। गांधी नगर थाने में दी शिकायत पर पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर काटकर करौली भेजी है।
होटल में ले जाकर रेप
पुलिस ने बताया- करौली की रहने वाली 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह जयपुर के एक कोचिंग में पढ़ाई कर रही है। 30 मई को वह जयपुर आने के लिए बस में बैठी थी। गांव का ही पड़ोसी लड़का उसका पीछा करते हुए जयपुर आया। शाम करीब 4 बजे नारायण सिंह सर्किल पर वह उतरी। बस से उतरने पर वह बाइक लेकर आया। आरोप है कि बाइक पर जबरन बैठाकर छोड़ने की जिद करने लगा। पड़ोसी होने के कारण वह बाइक पर बैठ गई। धोखे से आरोपी ने रास्ते में उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। बेहोशी की हालत में एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया।
अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल
रात को उसे शास्त्री नगर में छोड़कर चला गया। डर के वजह से आरोपी की करतूत के बारे में परिजनों को नहीं बताया। मोबाइल कॉल कर आरोपी के परेशान करने पर उसका फोन उठाना बंद कर दिया। रेप के दौरान बनाए अश्लील फोटो-वीडियो को आरोपी पड़ोसी इंस्टाग्राम पर अपलोड कर ब्लैकमेल करन लगा। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने गांधी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर काटकर मामला करौली के पुलिस स्टेशन भेज दिया है।





