Poola Jada
Home » राजस्थान » चुरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया

चुरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया

चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।जिले की भानीपुरा पुलिस थाना की टीम ने 39 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है।जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।यह मादक पदार्थ बड़ी ही चालाकी से कार के दरवाजों के अंदर छिपाया गया था।इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और वृत्ताधिकारी सरदारशहर सत्यनारायण गोदारा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।

भानीपुरा थानाधिकारी राय सिह की टीम ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान मेगा हाईवे पर बादड़िया फांटा से गुजर रही एक शेवरले बीट कार को रोका।जांच में पाया गया कि तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए एक नया तरीका अपनाया था।उन्होंने डोडा पोस्त का चूरा बनाकर कार की सीट कवर में सिलाई करके, चारों दरवाजों के अंदर छिपा दिया था।वे मध्य प्रदेश से पंजाब तक इस तरह से तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने इस चालाकी को नाकाम करते हुए डोडा पोस्त को बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बूटा सिंह जोगिंदर सिंह (उम्र 33) और संदीप कुमार पुत्र बलविंदर सिंह (उम्र 27) के रूप में हुई है,दोनों पंजाब के फाजिल्का जिले के निवासी हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर