Home » राजस्थान » जयपुर में झूठ बोलकर की शादी, गहने-कैश लेकर भागी दुल्हन:मरा बताया पति निकला जिंदा, अफेयर का पता चलने पर दी धमकी

जयपुर में झूठ बोलकर की शादी, गहने-कैश लेकर भागी दुल्हन:मरा बताया पति निकला जिंदा, अफेयर का पता चलने पर दी धमकी

जयपुर में झूठ बोलकर शादी कर लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी कर दुल्हन के भागने का मामला सामने आया है। शादी के बाद मरा बताए पति के जिंदा निकलने पर तलाक के नाम पर रुपए ऐंठे। प्रेमी से अफेयर का पता चलने पर विरोध पर मारने की धमकी दी। कानोता थाने में पीड़ित ने दुल्हन सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया- कानोता के रहने वाले 42 साल के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नवम्बर-2021 में उसकी शादी काजल (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी के समय दुल्हन काजल व उसके माता-पिता ने उसके पहले पति की मौत होना बताया था। करीब दो साल बाद पता चला कि काजल का पहला पति जिंदा है। जिससे उसका तलाक भी नहीं हुआ है। पहले पति से बिना तलाक के ही झूठ बोलकर उसकी शादी करवाई गई है। इस बारे में झगड़ा होने पर पहले पति से तलाक करवाने के एवज में 1 लाख रुपए लिए गए।

काफी समय बाद भी तलाक नहीं करवाया। तलाक डॉक्यूमेंट मांगने पर झूठे दहेज केस में फंसाने की धमकी देने लगे। कुछ समय बाद ही पत्नी काजल का दूसरे व्यक्ति से अफेयर के बारे में पता चला। गलत होने की कहकर उसको समझाने पर प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देने लगी। मार्च-2025 में उसके बाहर जाने पर काजल ने अपने माता-पिता को घर बुलाया। घर से 5 लाख रुपए कीमत के गहने और 1 लाख रुपए कैश लेकर चली गई। कानोता थाने में कोर्ट से आदेश करवाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर