Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में बीच सड़क कोचिंग छात्राओं से मारपीट का VIDEO:72 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार, बोला- लड़कियों को छेड़ रहा था, एक ने चप्पल से पीटा

जयपुर में बीच सड़क कोचिंग छात्राओं से मारपीट का VIDEO:72 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार, बोला- लड़कियों को छेड़ रहा था, एक ने चप्पल से पीटा

जयपुर में कोचिंग छात्राओं से मारपीट और अभद्रता करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने कोचिंग जा रही छात्राओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। विरोध करने पर बाइक से उतरकर मारपीट की। इस पर एक छात्रा ने भी युवक की चप्पल से पिटाई कर दी।

घटना चाकसू थाना क्षेत्र की 1 अक्टूबर की है, इसका वीडियो 2 अक्टूबर को सामने आया था। वीडियो सामने आने के 72 घंटे बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान रूपवास गांव के रहने वाले विकास चौधरी (26) पुत्र रामराय के रूप में हुई। पुलिस ने पीड़ित छात्राओं की तलाश की, लेकिन उनके बारे मे पता नहीं चला।

घटना के 2 फोटो

कोचिंग छात्राओं से मारपीट करने के बाद बाइक पर बैठता युवक।
कोचिंग छात्राओं से मारपीट करने के बाद बाइक पर बैठता युवक।
एक छात्रा ने चप्पल निकालकर युवक की पिटाई कर दी।
एक छात्रा ने चप्पल निकालकर युवक की पिटाई कर दी।

डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया- सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। इसमें एक बाइक सवार युवक राह चलती कोचिंग छात्राओं से अभद्रता कर रहा था। विरोध करने पर युवक एक छात्रा के साथ मारपीट की थी। यह वीडियो चाकसू थाना क्षेत्र का होने पर संबंधित मनचले युवक पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। टीम ने रूपवास गांव के रहने वाले विकास चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

छात्राओं को सड़क पर जाता देखकर आपत्तिजनक टिप्पणी की

गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह 1 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे बाइक से चाकसू में पुराना टोंक रोड होकर जा रहा था। सड़क पर चल रहीं तीन छात्राओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके वह भाग गया। थोड़ी देर बाद दोबारा बाइक लेकर आया और छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगा। एक छात्रा ने उससे चप्पल से मारपीट की। इसी दौरान लोगों ने वीडियो बना लिए।

चाकसू पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक।
चाकसू पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक।

आरोपी बोला- लड़कियों को नहीं जानता

गिरफ्तार युवक ने बताया- वह उन लड़कियों के नाम पते नहीं जानता है। न ही कोई प्रेम-प्रसंग या ब्रेकअप जैसा कोई मामला है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार