Poola Jada
Home » राजस्थान » कार में पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को लगाई आग,VIDEO:लिव इन पार्टनर से झगड़ा हुआ था; उसी के घर के सामने आत्मदाह किया

कार में पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को लगाई आग,VIDEO:लिव इन पार्टनर से झगड़ा हुआ था; उसी के घर के सामने आत्मदाह किया

श्रीगंगानगर में एक युवक ने कार में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। धमाके की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो युवक अंदर जल रहा था। लोगों ने जब तक आग बुझाई, युवक की मौत हो चुकी थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्भावना नगर के पावन धाम के पास सोमवार सुबह 11:15 बजे का है।

इधर, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। बताया जा रहा है हरियाणा का बावल निवासी सुरजीत सिंह (45) श्रीगंगानगर में लिव इन पार्टनर के साथ रहता था। चार दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।

तस्वीरों में देखें कैसे कार में जिंदा जला युवक…

सुरजीत कार लेकर आया और युवती के घर के बाहर रुका। इसके बाद कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई।
सुरजीत कार लेकर आया और युवती के घर के बाहर रुका। इसके बाद कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई।
कार में धमाके की आवाज सुन लोग पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
कार में धमाके की आवाज सुन लोग पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पूरी तरह कार में फैल चुकी थी।
पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पूरी तरह कार में फैल चुकी थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कार का गेट खोला और पानी डालकर आग पर काबू पाया।
मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कार का गेट खोला और पानी डालकर आग पर काबू पाया।
पड़ोसियों ने ही आग बुझाई और सुरजीत को बाहर निकाल बेड पर लैटाया।
पड़ोसियों ने ही आग बुझाई और सुरजीत को बाहर निकाल बेड पर लैटाया।

प्रेमिका के घर के सामने लगाई आग कोतवाली थाना इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि सुरजीत और युवती दोनों पावन धाम के पास रहते थे। सुरजीत हरियाणा का रहने वाला है और युवती श्रीगंगानगर की। सुरजीत यहां पर आता-जाता रहता था।

पड़ोसियों से हुई पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच चार दिन पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद सुबह सुरजीत कार लेकर यहां आया। उसकी गाड़ी में सामान भरा हुआ था।

घर के सामने ही उसने कार में पेट्रोल डाला और आग लगा दी। इस दौरान वह कार में ही बैठा रहा।

कार में डॉक्यूमेंट्स के साथ ही बिस्तर और कपड़े थी थे, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। कार में पुलिस को तलवार भी मिली है।
कार में डॉक्यूमेंट्स के साथ ही बिस्तर और कपड़े थी थे, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। कार में पुलिस को तलवार भी मिली है।

आग लगते ही हुआ धमाका आग लगते ही गाड़ी में धमाका हुआ। आवाज सुन पड़ोसी बाहर निकले और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान महिलाएं भी वहां पहुंच गई।

कार का गेट खोलकर सुरजीत को बाहर निकाला। तब तक सुरजीत बुरी तरह से झुलस चुका था और मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दोनों करीब पांच महीने पहले ही पावन धाम के पास रहने आए थे। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों की कई बार लड़ाई होती थी। विवाद इतना बढ़ जाता था कि बाहर तक लोगों को आवाज सुनाई देती थी।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर युवती से पूछताछ करती पुलिस।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर युवती से पूछताछ करती पुलिस।

फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है। डीएसपी राहुल यादव ने बताया- सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि पावन धाम के पास एक गाड़ी में आग लगी है। कार की जांच में मिले डॉक्यूमेंट में मृतक सुरजीत का एड्रेस लुधियाना, हरियाणा और भिवाड़ी का लिखा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

महिला ने पूछताछ में बताया कि वह सुरजीत के साथ तीन साल से रिलेशनशिप में थी। उसे सुरजीत के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इस हादसे में सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। कपड़ों से उसके शव को ढक मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
इस हादसे में सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। कपड़ों से उसके शव को ढक मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार