Poola Jada
Home » राजस्थान » अजमेर में तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, मौत;VIDEO:बाइक को पीछे से मारी टक्कर, 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया

अजमेर में तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, मौत;VIDEO:बाइक को पीछे से मारी टक्कर, 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया

अजमेर में नगर निगम के तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। डंपर युवक को बाइक समेत करीब 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुआ।

हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और परिवार के लोग पहुंचे। परिजनों ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

कोतवाली थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया- युवक के बड़े भाई ने मामला दर्ज करवाया है। गाड़ी के नंबर से पहचान हुई है कि डंपर निगम का था। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

डंपर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी और युवक को करीब 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
डंपर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी और युवक को करीब 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया।

डंपर की टक्कर से नीचे गिरा, फिर पहियों के नीचे आया हादसे में अजय नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले दीपक चांदवानी (38) पुत्र हीरानंद की मौत हुई है। दीपक के बड़े भाई सुरेश चांदवानी ने बताया कि दीपक की रेलवे स्टेशन रोड पर कैंटीन है।

वह आज सुबह 9:30 बजे बाइक पर काम पर जाने के लिए निकला था। करीब 10 बजे जोधपुर स्वीट से नाश्ता लेने के बाद वह कैंटीन जा रहा था। तभी गांधी भवन रोड पर हादसा हो गया।

युवक के बड़े भाई और अन्य लोग। परिवार ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
युवक के बड़े भाई और अन्य लोग। परिवार ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

गांधी भवन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में हादसा कैद हो गया। इसमें नजर आ रहा है कि तेज स्पीड में आ रहा डंपर बाइक के पीछे था। ओवरटेक के चक्कर में बाइक को टक्कर मारी।

बैलेंस बिगड़ते ही युवक डंपर के नीचे आ गया। डंपर के चार पहिए युवक के ऊपर से गुजर गए। राहगीर युवक को जेएलएन हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार