Home » राजस्थान » जयपुर में मोबाइल शॉप में चोरी, VIDEO:कस्टमर बनकर आए थे बदमाश, चुरा ले गया 1.30 लाख का मोबाइल

जयपुर में मोबाइल शॉप में चोरी, VIDEO:कस्टमर बनकर आए थे बदमाश, चुरा ले गया 1.30 लाख का मोबाइल

जयपुर में सोमवार को एक मोबाइल शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। कस्टमर बनकर बदमाश शॉप पर खरीदारी करने आए थे। शॉप कीपर की नजर बचाकर 1.30 लाख रुपए का मोबाइल चोरी कर ले गए। शॉप में लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। बस्सी थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया- बस्सी के रहने वाले दीपक कुमार शर्मा के यहां चोरी हुई है। उनकी सराफ कॉलोनी में मोबाइल की शॉप है। सोमवार दोपहर को वह शॉप पर कस्टमर को हैंडल कर रहा था। कस्टमर बनकर दो लड़के शॉप पर मोबाइल टेम्पर लगवाने के लिए आए। टेम्पर लगवाने के बहाने बातचीत में उलझा लिया। इस दौरान दूसरे बदमाश ने शॉप में रखे पानी के कैंपर पर चढ़कर अलमारी में रखे मोबाइल को चुरा लिया।

बदमाश ने 1.30 लाख रुपए कीमत के चोरी किए मोबाइल को पेंट की जेब में रख लिया। कुछ ही देर बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर बस्सी चक की तरफ फरार हो गए। शाम के समय मोबाइल संभालने पर गायब मिला। शॉप में लगे CCTV फुटेज चेक करने पर चोरों की करतूत कैद मिली। बस्सी थाने में पीड़ित शॉप कीपर ने दोनों मोबाइल चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार