Poola Jada
Home » राजस्थान » हादसे ने परिवार की खुशियां छीनी:तेज रफ्तार ट्रक ने कार को कुचला, दंपती की मौत, परिजनों ने दोनों के नेत्रदान किए

हादसे ने परिवार की खुशियां छीनी:तेज रफ्तार ट्रक ने कार को कुचला, दंपती की मौत, परिजनों ने दोनों के नेत्रदान किए

फलोदी स्टेट हाईवे पर उम्मेदनगर के पास मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुए भीषण हादसे में ओसियां निवासी जितेंद्र सोनी माहेश्वरी (32) और उनकी पत्नी पायल चांडक (30) की मौत हो गई।वे जोधपुर में दोस्त की शादी से लौट रहे थे।इस दौरान सामने से आ रहा गाजर से भरा ट्रक एक नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और सीधे दंपती की इको कार पर चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लोहे के मलबे में तब्दील हो गई।

पायल के परिजनों के अनुसार, 11 दिसंबर को उसके ताऊ के बेटे की शादी थी। दंपती एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं। गम के माहौल में भी परिवार ने असाधारण मानवता दिखाई। परिजनों की सहमति से दोनों की आंखें दान की गईं, जिससे चार जरूरतमंद मरीजों को नई रोशनी मिलने का रास्ता खुल गया। डॉक्टरों के अनुसार दंपती की आंखों से चार व्यक्तियों की दृष्टि बहाल हो सकेगी।

ट्रोले से भिड़ंत, कार फ्लाईओवर की रेलिंग पर लटकी, चालक की माैत

सूरतगढ़. मानकसर (श्रीगंगानगर)| सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाईवे-62 पर गांव मानकसर के निकट फ्लाईओवर पर बुधवार अलसुबह ट्रोले व बोलेरो की आमने-सामने हुई टक्कर में बोलेरो चालक मुरली सिंधी (32) पुत्र भगवानदास सिंधी की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रोले की टक्कर से बोलेरो उछलकर फ्लाईओवर की रेलिंग पर लटक गई। हादसे में बोलेरो चालक मुरली ब्रिज की 15 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिर गया। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया।

झुंझुनूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, जीजा-साली की मौत

बुहाना (झुंझुनूं)| लोहारू-पिलानी रोड पर एक कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। हादसे में जीजा-साली की मौत हो गई, दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। बुहाना इलाके के बड़बर गांव निवासी महेंद्र टेलर (75) उनकी पत्नी धनपति, साली मंजू व शारदा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने के लिए लाडूंदा गांव गए थे। लौटते समय लोहारू के पास हादसा हो गया। इससे महेंद्र टेलर (75) और उनकी साली शारदा (60) पत्नी कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार