Home » राजस्थान » सीकर में मंत्री संजय शर्मा ने जिला कलक्टर लगाई मुकुल शर्मा को लगाई सार्वजनिक फटकार

सीकर में मंत्री संजय शर्मा ने जिला कलक्टर लगाई मुकुल शर्मा को लगाई सार्वजनिक फटकार

सीकर में मंत्री संजय शर्मा ने नगर परिषद शिविर का औचक निरीक्षण कर खामियों पर कलेक्टर मुकुल शर्मा को सार्वजनिक फटकार लगाई,प्रशासनिक लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी।नगर परिषद कार्यालय में चल रहे शिविर के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री संजय शर्मा ने एक-एक बिंदु पर सवाल खड़े किए तथा उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन की लापरवाही और ढिलाई सीधे तौर पर आम जनता को नुकसान पहुंचा रही है।

सीकर नगर परिषद में शहरी सेवा शिविर के दौरान जनसुनवाई के बीच कलेक्टर का बोलना मंत्री को नागवार गुजरा।मंत्री संजय शर्मा ने शिविर में कार्यों के बारे में पूछा तो कलेक्टर मोबाइल में सूची दिखाने लगे और इस घटनाक्रम के बाद मंत्री संजय शर्मा कलेक्टर पर बिफर पड़े। सीकर कलेक्टर नगर परिषद के पक्ष में कहने लगे तो मंत्री ने कहा कि इन चोरों को प्रोटेक्शन देने की जरूरत नहीं है। शर्मा ने जाते-जाते कहा कि भजनलाल सरकार इतनी कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं और यहां किसी को कोई परवाह नहीं है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सीकर में उस वक्त प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया,जब जिला प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री संजय शर्मा ने नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर दिया।बिना किसी पूर्व सूचना, सरकारी वाहन और सुरक्षा एस्कॉर्ट के अचानक पहुंचे मंत्री को देखकर अधिकारियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।शिविर में सामने आई गंभीर खामियों ने प्रभारी मंत्री को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को सार्वजनिक रूप से कड़े शब्दों में फटकार लगा दी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार