Home » राजस्थान » नगर निगम के दस्ते ने 10 फैक्ट्रियां की ध्वस्त:अवैध रूप से हो रहा था रंगाई-छपाई का काम, बिजली कनेक्शन भी काटे

नगर निगम के दस्ते ने 10 फैक्ट्रियां की ध्वस्त:अवैध रूप से हो रहा था रंगाई-छपाई का काम, बिजली कनेक्शन भी काटे

जोधपुर नगर निगम की आवासीय क्षेत्र में संचालित अवैध रंगाई एवं छपाई फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। निगम दस्ते ने मंगलवार को भी 10 अवैध फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया।

निगम के नोडल अधिकारी ललित सिंह की अगुआई में सतर्कता शाखा के प्रभारी जलज घसिया एवं सह प्रभारी रजनीश बारासा ने वार्ड 11 के शोभावतों की ढाणी में कस्तूरी नगर,अमृत विहार, मुरली नगर में आवासीय क्षेत्र में संचालित अवैध रंगाई एवं छपाई की चार फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया।

निगम के दस्ते ने कार्रवाई के साथ सामान भी जब्त किया।
निगम के दस्ते ने कार्रवाई के साथ सामान भी जब्त किया।

स्टोन कटिंग का सामान किया जब्त वहीं वार्ड 20 में रिडमल नगर में संचालित औद्योगिक अवैध रंगाई एवं छपाई की तीन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई। इसमें एक इकाई में रंगाई-छपाई कार्य को बंदकर स्टोन कटिंग का कार्य मौके पर किया जा रहा था। इसके बाहर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में केमिकल से भरे ड्रम, मशीन एवं अन्य रंगाई-छपाई कार्य के सामान से भरा हुआ मिला। इसे अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जब्त किया। इसके अलावा दो अवैध फैक्ट्रियों में रंगाई एवं छपाई का कार्य हो रहा था। इसे मौके पर पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया।

वार्ड 21 में राज एनक्लेव, अमृत नगर में तीन अवैध रूप से औद्यौगिक इकाई में रंगाई-छपाई मशीन जब्त करते हुए इन्हें ध्वस्त किया गया।

निगम दस्ते ने जेसीबी और मेनुअल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की।
निगम दस्ते ने जेसीबी और मेनुअल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की।

बिजली कनेक्शन काटे इस कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के एईएन ने बिजली के कनेक्शन को मौके पर काटा। कार्रवाई करने वाली टीम में नगर निगम जोधपुर की चारों जोन की टीमों के सहायक प्रभारी विक्रम पंडित, गणेश घारु, सुरेश हंस और महेन्द्र भी शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने