Home » राजस्थान » नीमकाथाना की कृषि उपज मंडी में सफाई शुरू हुई:26 जनवरी को नई जगह शुरू होगी मंडी, 19 विक्रेताओं को आवंटन हुई दुकानें

नीमकाथाना की कृषि उपज मंडी में सफाई शुरू हुई:26 जनवरी को नई जगह शुरू होगी मंडी, 19 विक्रेताओं को आवंटन हुई दुकानें

नीमकाथाना शहर के रेलवे स्टेशन के पास कृषि उपज मंडी में 26 जनवरी को रोडवेज बस स्टैंड के पास सब्जी मंडी शिफ्ट होगी। इसको लेकर तैयार जोरों से चल रही है। उपज मंडी में लाइटिंग, पानी और सफाई का कार्य चल रहा है।

दो दिन पहले एडीएम कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह व मंडी सेक्रेटरी रणधीर सिंह की अध्यक्षता में मंडी के थोक विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित हुई थी। उसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। अब कृषि उपज मंडी में सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए सेक्रेटरी स्टाफ के साथ तैयारियों के लगे हुए हैं।

मंडी सेक्रेटरी रणधीर सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी को 26 जनवरी को सुबह 8 बजे शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। इससे शहर शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। 19 विक्रेताओं को दुकानें आवंटन कर दी गई है। अब फिलहाल आवेदन लिए जा रहे हैं जो आवेदन आएंगे उनको दुकानें अलॉट की जाएंगी

वर्षों से चल रही थी शिफ्टिंग की मांग

फल सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने की मांग वर्षों से चलती आ रही है। थोक विक्रेता व्यापारियों ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर शिफ्ट करने की मांग की गई। भवन धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो रहा था। अधिकारियों ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। उसके बाद अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए रोडवेज स्टैंड के पास संचालित मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने