Poola Jada
Home » राजस्थान » कार में फंसे युवक चीखते रहे भाई बचा लो,VIDEO:उदयपुर में 4 दोस्तों की हुई थी मौत,बर्थडे पर स्कूटी गिरवी रख किराए पर ली कार

कार में फंसे युवक चीखते रहे भाई बचा लो,VIDEO:उदयपुर में 4 दोस्तों की हुई थी मौत,बर्थडे पर स्कूटी गिरवी रख किराए पर ली कार

‘कोई हमें बचा लो, मैं कार के अंदर फंसा हुआ हूं… क्या कोई सुन रहा है?’ भाई अंदर फंसा हूं, कोई बचा लो… भाई कोई मुझे बचा लो, मुझे सांस नहीं आ रही है। भाई कोई मुझे बाहर निकालो…’

यह चीख-पुकार कार में फंसे दोस्तों की है। 17 जनवरी तड़के 3 बजे उदयपुर में पुराने अहमदाबाद बाइपास पर दो कारों की भिड़ंत हो गई। कार सवार 6 दोस्त 10 मिनट तक जान बचाने की गुहार लगाते रहे। जब तक लोग पहुंचे तब तक 4 दोस्तों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल दो युवक कार में तड़प रहे थे। कारों की टक्कर में दोस्त के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं।

शनिवार तड़के हुए हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए थे। गाड़ियों में युवक बुरी तरह फंस गए थे। गेट तोड़-तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

6 दोस्त एक ही कार में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
6 दोस्त एक ही कार में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

सबसे पहले जानिए, वीडियो में क्या दिख रहा है…

बरकत कॉलोनी निवासी अयान का 16 जनवरी को बर्थडे था। वो अपने 5 दोस्तों के साथ सवीना इलाके में नेला तालाब के पास ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में गया था। इसके बाद कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर चाय पीने के लिए सभी दोस्त कार में सवार होकर निकले थे।

एक दोस्त वीडियो बना रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शेर मोहम्मद कार को 100 से 120 और फिर 140 की स्पीड से भगा रहा है। वीडियो शुरू होने के महज 1 मिनट 10 सेकेंड बाद ही कार हादसे का शिकार हो गई। हालांकि, पीछे बैठा एक युवक 140 की स्पीड पर गाड़ी चलाने से मना करता रहा। हादसे के बाद घायल युवक दर्द से कराहते हुए मदद के लिए गुहार लगाते रहे।

वीडियो शुरू होने के महज 1 मिनट 10 सेकेंड बाद ही कार हादसे का शिकार हो गई।
वीडियो शुरू होने के महज 1 मिनट 10 सेकेंड बाद ही कार हादसे का शिकार हो गई।

किराए की गाड़ी के लिए गिरवी रखी स्कूटी बर्थडे मनाने के लिए अयान ने किराए पर गाड़ी ली थी। पैसे कम होने पर उसने अपनी स्कूटी को गिरवी रख दिया था। हालांकि, इस बारे में परिवार वाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं। शनिवार सुबह 3 बजे दो कारों की टक्कर में 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोस्तों के कहने पर कार को 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक दौड़ाया
दोस्तों के कहने पर कार को 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक दौड़ाया

थाना प्रभारी अजयराज सिंह ने बताया कि एक कार उदयपुर नंबर की थी और दूसरी गुजरात नंबर की। उदयपुर नंबर की कार में सवार मुर्शीद नगर, सवीना निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी, सवीना निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सवीना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) की मौत हो गई थी। इनके साथी वसीम (20) पुत्र यूसुफ और मोहम्मद कैफ (19) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। बाद में वसीम को उसके घर वाले अहमदाबाद ले गए। हादसे में गुजरात नंबर की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह कार राजगढ़, चूरू की ओर से वापी (गुजरात) की तरफ जा रही थी। इसमें सवार महिला सहित 4 लोग घायल हो गए, जिनमें पति-पत्नी और उनका बेटा भी शामिल हैं। कार में सवार महिपाल जाट (48) पुत्र बदीराम जाट, राजबाला (45) पत्नी महिपाल जाट, राजेश (26) पुत्र महिपाल जाट और कर्मवीर सिंह (24) पुत्र राजवीर जाट को उदयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में उदयपुर नंबर की कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद युवक कार में ही फंस गए थे।
हादसे में उदयपुर नंबर की कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद युवक कार में ही फंस गए थे।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अहमदाबाद रूट पर ब्लॉक, जोधपुर-दादर सहित 3 ट्रेनें डायवर्ट:सिग्नलिंग के काम से बदला रूट, 27 जनवरी को ट्रेनें होंगी प्रभावित

अहमदाबाद रेल मंडल पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण 27 जनवरी को जोधपुर से जुड़ी तीन ट्रेनें अपने निर्धारित