Home » राजस्थान » पेट्रोल पंप पर शिक्षा विभाग के अधिकारी से मारपीट-VIDEO:कर्मचारियों ने घेरकर गर्दन पकड़ी, मोबाइल छीना; कार में CNG भरवाने आए थे

पेट्रोल पंप पर शिक्षा विभाग के अधिकारी से मारपीट-VIDEO:कर्मचारियों ने घेरकर गर्दन पकड़ी, मोबाइल छीना; कार में CNG भरवाने आए थे

जोधपुर में पेट्रोल पंप पर गाड़ी में सीएनजी भरवाने आए शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी से कर्मचारियों ने बदसलूकी की। गाड़ी को आगे-पीछे करने की बात पर कर्मचारियों ने दादागिरी की। कर्मचारियों ने चारों तरफ से घेरकर गर्दन पकड़ ली और हाथापाई की। मामला आज सुबह करीब 8 बजे का है, जिसकी वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो देव नगर थाना क्षेत्र के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड रोड पर स्थित पेट्रोल पंप का है। पीड़ित विजेंद्र कुमार वर्मा (50) ने पंप कर्मचारियों के खिलाफ देवनगर थाने में शिकायत दी है।

पेट्रोल पंप पर मारपीट के PHOTOS

पेट्रोल पंप पर गाड़ी को आगे लगाने पर झगड़ा करते कर्मचारी।
पेट्रोल पंप पर गाड़ी को आगे लगाने पर झगड़ा करते कर्मचारी।
पीड़ित विजेंद्र कुमार वर्मा का कॉलर पकड़कर घसीटते कर्मचारी।
पीड़ित विजेंद्र कुमार वर्मा का कॉलर पकड़कर घसीटते कर्मचारी।
कर्मचारियों ने चारों तरफ से घेरकर पीड़िता को दबोचकर मारपीट की।
कर्मचारियों ने चारों तरफ से घेरकर पीड़िता को दबोचकर मारपीट की।

मोबाइल छीनकर मारपीट की पीड़ित ने बताया- वह प्रतापनगर में रहते हैं। उनकी पोस्टिंग फलौदी जिले में है। आज सुबह वह अपनी गाड़ी में CNG भरवाने लिए आए थे। मेरे आगे एक गाड़ी खड़ी थी,जिसने गैस भरवाई थी। वो गाड़ी आगे नहीं खिसक नहीं थी। इस पर मैने हॉर्न बजाए। इसके बाद भी गाड़ी नहीं हटाई गई। मैं गाड़ी को आगे लेकर गया। इस पर पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी आया और उसने मेरी गाड़ी पर चार से पांच बार मुक्के मारे।

ऐसा करने पर उसे टोका तो गाली-गलौच करने लगा। पीड़ित ने बताया कि कर्मचारी की रिकॉर्डिंग की तो वह मेरा मोबाइल छीनने लगा। मेरा चश्मा गिरकर टूट गया। इसके बाद कर्मचारियों ने मुझे घेर लिया। गर्दन को पकड़कर मारपीट की। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने बताया कि पंप के कर्मचारियों ने पहले भी किसी महिला के साथ अभद्रता की थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

डीग में 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल; गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे मुख्य अतिथि

जिला प्रशासन, डीग के तत्वावधान में कल दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति