Home » राजस्थान » आस्था के मूल,शिक्षा की क्रांति और जन-जन का विश्वास:गृहराज्य मंत्री भगवान देवनारायण के 1114वें जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का महाकुंभ

आस्था के मूल,शिक्षा की क्रांति और जन-जन का विश्वास:गृहराज्य मंत्री भगवान देवनारायण के 1114वें जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का महाकुंभ

राजस्थान सरकार के गृह,गौपालन, पशुपालन,डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री ने रविवार को बृजनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस प्रवास के दौरान क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा,सांस्कृतिक गौरव और शैक्षिक नवजागरण का एक अद्भुत त्रिवेणी संगम देखने को मिला,जहाँ परंपरा और आधुनिकता एक मंच पर नजर आए।

सांस्कृतिक चेतना और जीवन मूल्य

भगवान देवनारायण के 1114वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए गृहराज्य मंत्री ने भारतीय संस्कृति की गहराई को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भगवान देवनारायण केवल एक आराध्य देव नहीं,बल्कि हमारी सनातन लोक आस्था,संस्कृति और समृद्ध परंपरा के महान प्रतीक हैं। उनके द्वारा स्थापित सत्य,न्याय और सामाजिक समरसता के आदर्श आज भी मानवता के लिए एक प्रकाश स्तंभ की भांति हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि आस्था जब परंपराओं से जुड़ती है,तो समाज को एक सकारात्मक दिशा मिलती है।

अभूतपूर्व स्वागत और जन-उत्साह

आयोजन के दौरान उपस्थित जनसैलाब और उत्साह, क्षेत्र में व्याप्त अपार श्रद्धा का प्रत्यक्ष प्रमाण था।कार्यक्रम के दृश्य इस बात की गवाही देते हैं कि किस प्रकार मातृशक्ति,बुजुर्गों और युवाओं ने गृह राज्य मंत्री का आत्मीय स्वागत किया।रास्तों पर हुई पुष्प-वर्षा और गूंजते जयकारों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।मंदिर परिसर की भव्य सजावट और श्रद्धालुओं का अनुशासित किन्तु ऊर्जावान व्यवहार यह दर्शाता है कि भगवान देवनारायण के प्रति जन-जन की आस्था कितनी गहरी है। गृह राज्य मंत्री ने इस प्रेम और स्नेह के लिए समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताया।

शिक्षा:एक नई क्रांति का सूत्रपात

कार्यक्रम में मंत्री महोदय ने अलवर-डीग बॉर्डर पर गुर्जर सेवा समिति,बृजनगर द्वारा आयोजित भव्य गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया।मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने समाज में शिक्षा के प्रति बढ़ती रुचि की भूरि-भूरि प्रशंसा की।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाज के युवाओं में शिक्षा के प्रति यह जागृति सामान्य बदलाव नहीं, बल्कि एक क्रांति है।उन्होंने आह्वान किया कि यही शिक्षित युवा अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल समाज का,बल्कि वैश्विक पटल पर प्रदेश और देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जोधपुर- अंगदान कर 4 जिंदगियां बचाने वाले परिवार का सम्मान:गणतंत्र दिवस पर सरकार का वादा: प्रदेश में डेढ़ लाख नौकरियां देंगे, प्रक्रिया शुरू

जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आज 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया