Home » राजस्थान » जिला परिषद डीग एवं जिले की 5 पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन का अंतिम प्रकाशन जारी

जिला परिषद डीग एवं जिले की 5 पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन का अंतिम प्रकाशन जारी

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीग उत्सव कौशल ने राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 एवं राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डीग जिले की पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है।

इस आदेश के तहत जिला परिषद डीग के निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ जिले की पाँच पंचायत समितियों—पहाड़ी, बृज नगर, कुम्हेर, डीग और कामां—के वार्डों की सीमाओं का अंतिम निर्धारण किया गया है।

प्रमुख बिंदु:

प्रक्रिया: ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशों की अनुपालना में, वार्डों के पुनर्गठन का प्रारूप पूर्व में 30 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किया गया था। इस पर 5 जनवरी 2026 तक प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत अब वार्डों के गठन की अंतिम अधिसूचना जारी की गई है।
* प्रभावित क्षेत्र: यह पुनर्गठन 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया गया है, जिसमें जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों का विस्तृत विवरण शामिल है।
* उपलब्धता: आमजन के अवलोकनार्थ निर्वाचन क्षेत्रों की यह अंतिम सूची जिला परिषद कार्यालय, संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, तथा संबंधित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।

यह आदेश दिनांक 24.01.2026 से प्रभावी माना गया है और इसकी प्रतिलिपि राज्य निर्वाचन आयोग एवं संबंधित उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जोधपुर- अंगदान कर 4 जिंदगियां बचाने वाले परिवार का सम्मान:गणतंत्र दिवस पर सरकार का वादा: प्रदेश में डेढ़ लाख नौकरियां देंगे, प्रक्रिया शुरू

जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आज 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया