Home » राजस्थान » जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई

जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई

मुंबई महानगरपालिका चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया कि वहां की जनता पर कांग्रेस पार्टी के तेजतर्रार युवा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का जादू सर चढ़ कर बोला और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिन रात मेहनत की उससे साफ हो गया कि देश की जनता खास तौर पर युवा पीढ़ी इमरान प्रतापगढ़ी पर भरोसा करती है और उनको पसंद करती है चुनाव नतीजों के बाद आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया कि BMC के मुम्बा देवी में जिन 4 सीटों पर इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रचार किया वो सारी 4 सीटों पर कॉंग्रेस के नगर सेवक जीते,मलाड में जिन 4 सीटों पर प्रचार किया वो सभी 4 नगर सेवक जीते, कुर्ला में 2 सीटों पर इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रचार किया वो दोनों जीते। ज्ञात रहे कि इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस पार्टी से महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद है जब इमरान अकोला गये तो वहॉं ओवैसी और भाजपा ने कांग्रेस को हराने के लिए पूरी मेहनत की लेकिन इसके बाद भी कॉंग्रेस 12 से बढ़कर 21 हो गई। नांदेड़ में जिस सीट पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और असदुद्दीनओवैसी ने पूरी ताक़त लगाकर गफ़्फ़ार को हराने का वादा किया था इमरान प्रतापगढ़ी ने वहॉं कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में बड़ी रैली की और असदुद्दीन ओवैसी को सीधे तौर पर चुनौती देकर कहा कि ग़फ़्फ़ार तो जीतेगा और ग़फ़्फ़ार के साथ साथ 3 और नगर सेवक चुनाव जीत गये। नागपुर की जिन चार सीटों पर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपील की वो सारी 4 सीटें कॉंग्रेस ने जीती। अहमदनगर में जिस सीट पर प्रचार किया वो सीट भी कॉंग्रेस जीती। इसके बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने अमरावती में जिस सीट पर प्रचार किया वो और उसके पास की सभी 4 सीटें कॉंग्रेस ने बम्पर वोट से जीती।
दिलचस्प बात ये है कि नांदेड हो या अकोला असदुद्दीन ओवैसी ने इस सभी जगहों पर दो दो बार हेलीकॉप्टर से जाकर सभाएं की लेकिन इमरान प्रतापगढ़ी की सिर्फ एक सभा से ऐसा माहौल बना कि पूरी ताक़त लगाकर भी असदुद्दीन ओवैसी ग़फ़्फ़ार और साजिद पठान को नहीं हरा पाये।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

डीग में 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल; गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे मुख्य अतिथि

जिला प्रशासन, डीग के तत्वावधान में कल दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति