Home » राजस्थान » शेखावत बोले कांग्रेस फैला रही भ्रम:जनता ने उनको नकारा, मनरेगा का नाम बदलने पर बोले भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें थी

शेखावत बोले कांग्रेस फैला रही भ्रम:जनता ने उनको नकारा, मनरेगा का नाम बदलने पर बोले भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें थी

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से एसआईआर और मनरेगा का नाम बदलने को लेकर के जा रहे विरोध को लेकर जवाब दिया।

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दे ही नहीं बचे हैं। लगातार एक के बाद एक चुनाव में जनता ने उनको उनकी हकीकत से रूबरू करवा दिया। हाल ही में हुए महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में भी यही हाल दिखा। वहां कांग्रेस माइक्रोस्कोप से ढूंढने पर नजर आती है।

इसलिए कांग्रेस नॉन इश्यूज़ को इश्यू बनकर खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रही है। झूठ के आसरे भ्रम खड़ा कर लोगों के बीच इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के प्रयास कांग्रेस की ओर से किया जा रहे हैं लेकिन हम सब ने देखा है कि हर ऐसे प्रयास में कांग्रेस असफल हुई है। जनता ने उनको नकार दिया है। जिसका दंड जनता ने उनको दिया है।

शेखावत का एयरपोर्ट पर लोगों ने स्वागत किया।
शेखावत का एयरपोर्ट पर लोगों ने स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि नरेगा की जो व्यवस्था है जिसमें पिछले 25 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का परिवेश बदला है। ऐस में निश्चित रूप से उसमें बदलाव की आवश्यकता थी। क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें हर प्रांत से आती थी। 11लाख शिकायतें इसको लेकर भारत सरकार के पास पहुंची थी। इसलिए इसमें बदलाव जरूरी था। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो कभी SIR, कभी VB G रामजी कभी CAA को मुद्दा बनाती है। झूठ के सहारे खुद को जिंदा रखने की कोशिश कांग्रेस कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार