गोविंदगढ़ में कृषि कार्य के उपकरण चोरी करके ले जा रहे दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोहे के बक्से में सामान भरकर बाइक से ले जा रहे थे। हस्तेड़ा क्षेत्र में गश्त के दौरान गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया- उपनिरीक्षक जगदीश सिंह अपनी टीम के साथ शाम करीब 6:30 बजे ग्राम हस्तेड़ा से विजयनगर रोड की ओर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क के बाईं ओर मोटरसाइकिल पर लोहे का पुराना बॉक्सनुमा सामान ले जा रहे दो व्यक्तियों को देखा।
पुलिस को वर्दी में देखकर वे भागने लगे, जिस पर पुलिस टीम को संदेह हुआ। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बॉक्सनुमा सामान चोरी का होना स्वीकार किया।
तलाशी लेने पर लोहे के बॉक्स से एक स्टार्टर, तीन कटआउट और करीब पांच फुट केबल बरामद हुए। आरोपियों की पहचान विनोद कुमार (22) और कुलदीप (20) पुत्र मनीराम, निवासी गोविन्दगढ़ के रूप में हुई।
पुलिस ने चोरी का सामान और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। गोविन्दगढ़ और अन्य थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों के संबंध में पुलिस आरोपियों से जांच में जुटी है।






