Poola Jada
Home » राजस्थान » CM बोले-गहलोतजी पेपर का मामला आपके घर तक जा रहा:उम्र हुई चश्मा बदलवा लीजिए; घुसपैठियों को बाहर करने पर कांग्रेस के पेट में मरोड़े क्यों

CM बोले-गहलोतजी पेपर का मामला आपके घर तक जा रहा:उम्र हुई चश्मा बदलवा लीजिए; घुसपैठियों को बाहर करने पर कांग्रेस के पेट में मरोड़े क्यों

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सिरोही में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री जी आपकी उम्र हो गई। चश्मा बदलवा लीजिए, जिससे राजस्थान आपको दिखे, राजस्थान का युवा दिखे।

सीएम ने कहा- SIR के नाम पर कांग्रेस लोगों को बहकाने का काम कर रही है, लेकिन हम कहना चाहते हैं किसी भी घुसपैठिए के लिए राजस्थान में स्थान नहीं है। एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालेंगे।

उन्होंने कहा- हम घुसपैठिए की बात करते हैं तो उनके पेट में मरोड़े उठते हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा से भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की है। अब यह नहीं चलेगा। ये प्रदेश अब कानून के हिसाब से चलेगा।

सीएम भजनलाल शर्मा की सभा में आए लोगों के जैकेट, शॉल, बैग मुख्य गेट के पास ही रखवा दिए गए।
सीएम भजनलाल शर्मा की सभा में आए लोगों के जैकेट, शॉल, बैग मुख्य गेट के पास ही रखवा दिए गए।

कांग्रेस वालों को विकास दिखाई नहीं देता मुख्यमंत्री ने ग्राम उत्थान शिविरों के शुभारंभ के दौरान कहा- कांग्रेस ने जाते समय ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ किया था। जाने वाले को कौन पूछता है। इस कारण हमने आते ही पहले साल में ‘राइजिंग राजस्थान’ किया। इसमें से 8 लाख करोड़ के काम जमीन पर आ गए, लेकिन कांग्रेस वालों को दिखाई नहीं देते हैं।

हमारी सरकार ने स्कूलों में बच्चों की आंखों की जांच के लिए अभियान चला रखा है। जांच के बाद उनको चश्मा दे रही है। मैं कांग्रेस के लोगों से कहना चाहता हूं आपकी आंखें खराब हो गई है, आपको विकास नहीं दिखता है, पेपर लीक नहीं दिखता है।

उन्होंने कहा- आपको अशांति करने वाले नहीं दिखते हैं तो आपका भी एक कैंप लगवा दूं कि जांच कराके आपके चश्मा लग जाए, जिससे आपको विकास भी दिखे और राजस्थान का काम भी दिखे और इन युवाओं की तड़प भी दिखे। किसान के बेटे ने पिछले कार्यकाल में लगातार दंश झेला था।

OMR शीट में बदलाव कैसे हुआ, पूर्व सीएम के घर तक जा रहा सीएम ने कहा- 2019 में पेपर हुआ था। ओएमआर सीट में कैसे बदलाव हुआ। अरे पूर्व मुख्यमंत्री जी यह आपके घर तक भी जा रहा है। आपका पीएसओ क्या बिना आपके चला। एक बार ध्यान तो दीजिए, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री को यह नहीं दिखता है। पूर्व मुख्यमंत्री जी उम्र आपकी भी हो गई, चश्मा आप भी बदलवा लीजिए, जिससे राजस्थान आपको दिखे, राजस्थान का युवा दिखे।

भजनलाल शर्मा ने कहा- कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनको सिर्फ बोलना है। लेकिन बोलना क्या है, किसके बारे में बोलना है कुछ पता नहीं। हमारी सरकार क्या कर रही है। अभी तो आगे-आगे देखते जाइए होता है क्या।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बटन दबाकर लाभार्थियों के खातों में 1590 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बटन दबाकर लाभार्थियों के खातों में 1590 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।

लाभार्थियों के खातों में 1590 करोड़ रुपए ट्रांसफर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- जनता ने मुझे सेवक बनाया है और मैं हमेशा उनकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। सीएम ने इस दिन को ‘खुशी का दिन’ बताते हुए कहा कि 2 साल पहले आज ही के दिन रामलला मंदिर का उद्घाटन हुआ था और आज किसानों, महिलाओं और श्रमिकों को राशि ट्रांसफर की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने मंच से बटन दबाकर ऑनलाइन 1590 करोड़ रुपए की राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की और सभी को बधाई दी। सीएम ने कहा- किसान के आगे बढ़ने से ही प्रदेश आगे बढ़ेगा।

बसंत पंचमी से शुरू होंगे ग्राम उत्थान शिविर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बसंत पंचमी के दिन से गिरदावर सर्किल पर ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकेगा। साथ ही पशुओं के टीकाकरण और पंजीकरण जैसे कार्य भी किए जाएंगे।

22 जिलों में किसानों को दिन में दे रहे बिजली उन्होंने कहा- किसान की परेशानी को मैं भली भांति जानता हूं। किसानों के लिए यह सरकार बेहतर काम कर रही है। हमने किसानों को दिन में बिजली देने का काम किया। वर्तमान में 22 जिलों में यह काम किया जा रहा है, शेष सभी जगह पर काम चालू है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। गोशाला में को अनुदान बढ़ाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है।

हर मिशन को डबल इंजन सरकार पूरा करेगी सीएम ने कहा- हम दिन में 2 घंटे खेती का काम करेंगे तो हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा। हम जो भी मिशन लेकर आते हैं, उसे हमारी डबल इंजन की सरकार पूरा करती है। सीएम ने कहा कि आपने इस किसान के बेटे को सेवक बनाने का काम किया है। यह सेवक आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

गहलोत का पलटवार- मेरे खिलाफ बयानबाजी से युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा सीएम भजनलाल के बयान पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। गहलोत ने एक्स पर लिखा- मुख्यमंत्री भजनलाल जी, मैंने तो अभी आपके ऊपर कोई आरोप नहीं लगाए हैं। मैं तो मुझे मिले फीडबैक के आधार पर युवाओं के हित में आपसे आग्रह कर रहा हूं।

गहलोत ने आगे लिखा- आप तो केवल ये बताइए, क्या 2024 और 2025 में ओएमआर शीट बदली गई हैं या नहीं। प्रदेश का युवा जवाब चाहता है, क्योंकि लगातार ऊंची कट-ऑफ जाने से इसका संबंध जुड़ रहा है। अगर ऐसा हुआ है तो आप हमारी सरकार के दौरान बने कानून से दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, 10 करोड़ का जुर्माना और उनकी संपत्ति जब्त कर इन भर्ती परीक्षाओं के नतीजों में पारदर्शिता लाकर न्याय सुनिश्चित करें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार