Poola Jada
Home » राजस्थान » उदयपुर के गोगुंदा में चोरों ने तीन घरों को बनाया-निशाना:दो मकानों से सोना-चांदी के जेवरात और नकदी चुराई, मजदूर के घर को भी नहीं छोड़ा

उदयपुर के गोगुंदा में चोरों ने तीन घरों को बनाया-निशाना:दो मकानों से सोना-चांदी के जेवरात और नकदी चुराई, मजदूर के घर को भी नहीं छोड़ा

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में बीती देर रात मेघवाल मोहल्ले में चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाया। चोर तीनों जगहों से लाखों का माल साफ कर ले गए और सामान को भी अस्त-व्यस्त कर दिया।

सबसे पहले चोर मोहनलाल पिता मोतीलाल मेघवाल के घर में घुसे। जहां कमरे में रखी तीन लोहे की पेटियों के ताले तोड़ दिए। पेटियों में रखा सामान अस्त-व्यस्त कर चोर करीब डेढ़ तोला सोना और करीब साढ़े 7 ग्राम चांदी के जेवरात ले गए। साथ ही 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश भी चोरी कर ले गए।

मजदूर परिवार की जीवनभर की कमाई ले गए

पीड़ित मोहनलाल आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। वे और उनकी पत्नी मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। कई साल की मेहनत कर जोड़ी गई जीवनभर की पूंजी चोर ले गए। ऐसे में पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति बहुत आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से प्रभावी गश्त बढ़ाने और चोरी को पकड़कर माल बरामद करने की मांग की है।

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में बीती देर रात मेघवाल मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में बीती देर रात मेघवाल मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सोने का मादलिया, आधा किलो चांदी चुराई

दूसरी वारदात मांगीलाल पिता कन्ना मेघवाल में हुई। यहां अलमारी में रखे सोने का मादलिया, करीब आधा किलो से अधिक चांदी के जेवरात, बैग में रखे लगभग 7 हजार रुपए नगद और बर्तन तक चोरी कर ले गए। चोर यहीं नहीं रुके। फिर उन्होंने मोहनलाल के मकान के पास हमेरलाल के घर पर धावा बोला। हालांकि यहां ताला तोड़ने के दौरान आवाज सुनकर आसपास कुछ लोग जाग गए। तभी चोरों को भनक लगी और वे तुरंत फरार हो गए। परिवार पास के मकान में सोया था।

चोरों की सूचना पर पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित मोहनलाल ने गोगुंदा पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार