Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान विधानसभा का कल से दो दिवसीय सत्र, 20 और 21 दिसंबर को बुलाया गया सत्र

राजस्थान विधानसभा का कल से दो दिवसीय सत्र, 20 और 21 दिसंबर को बुलाया गया सत्र

राजस्थानः राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद कल से दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है. सत्र 20 और 21 दिसंबर को संचालित रहेगा. जिसको लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने सत्र आहूत करने की स्वीकृति दी.

सत्र में 20 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ शपथ दिलवाएंगे. जबकि 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों को शपथ और विधानसभा स्पीकर का  चुनाव आयोजित किया जायेगा. जिसको लेकर भाजपा की तरफ से वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि संख्या बल के हिसाब से देवनानी का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है.

बता दें कि राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है. मख्यमंत्री भनजलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ग्रहण की. और इसके बाद अब विधानसभा के सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया