Home » राजस्थान » सीएम भजनलाल बोले- झूठे तो बहुत देखे, केजरीवाल जैसा नहीं:वो गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं; जो बेल पर है, वो फिर जेल जाएगा

सीएम भजनलाल बोले- झूठे तो बहुत देखे, केजरीवाल जैसा नहीं:वो गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं; जो बेल पर है, वो फिर जेल जाएगा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा- मैंने झूठे तो बहुत देखे, लेकिन आप जैसा झूठा नहीं देखा। केजरीवाल कॉन्फिडेंस से झूठ बोलते हैं। लेकिन, अब दिल्ली की जनता आप के झूठ में नहीं आने वाली है।

सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना के भ्रष्टाचार मुक्त आंदोलन से निकल कर शपथ ली थी। लेकिन, आज वे खुद आकंठ (गले तक) भ्रष्टाचार में डूब गए हैं। वो बेल (जमानत) पर हैं। जेल और बेल वाले का क्या भरोसा। जो जेल होकर आया और बेल पर है, तो फिर जेल में जाएगा। सीएम दिल्ली की शकूर बस्ती विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कर्नेल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने त्रिनगर, तिमारपुर और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कीं। इस दौरान सीएम ने देरी से पहुंचने के लिए दिल्ली में जगह-जगह जाम और टूटी सड़कों का हवाला दिया।

त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने अन्य नेताओं के साथ विक्ट्री साइन दिखाया।
त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने अन्य नेताओं के साथ विक्ट्री साइन दिखाया।

‘आप’दा से मुक्ति दिलानी है सीएम ने त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता के समर्थन में जनसभा में कहा- बसंत ऋतु में फूल खिलते हैं और दिल्ली की जनता इस बसंत में फूल खिलाकर रहेगी। आपको दिल्ली में कमल खिलाकर ‘आप’दा से मुक्ति दिलानी है। उन्होंने कहा कि आपको मौका मिला है, ऐसे भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का। आपको मौका मिला है, आपसे वादाखिलाफी करने वालों को सबक सिखाने का।

दीये तले ही अंधेरा मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि आज देश में राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्य, जहां डबल इंजन की सरकार है। वे सभी स्टेट रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। राजस्थान में हमने एक साल में ही हमारे संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत से ज्यादा वादों को पूरा कर दिया है। लेकिन, दीये तले ही अंधेरा है। दिल्ली जो हमारे दिल में बसती है। हमारे देश का दिल दिल्ली में है। उस दिल्ली की स्थिति क्या हो रही है।

उन्होंने कहा- मैं यहां पहुंचने में लेट नहीं हुआ। दिल्ली की व्यवस्थाओं ने मुझे लेट कर दिया। जगह-जगह जाम, सड़कें टूटी हुई हैं। इन्होंने क्या-क्या सपने दिखाए थे और आज क्या हाल हो गया। आप 50 रुपए की मटकी भी ठोक बजाकर लेते हैं। यह तो आपके अगले पांच साल के भविष्य का सवाल है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर