इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स की शुरुआत आज जयपुर में हो जाएगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होंगे।
आईफा के मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। जब दोनों मिले तो एक-दूसरे को गले लगाया और देर तक बातचीत करते रहे।
शनिवार दोपहर आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं। भजनलाल ने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यहां सड़क और रेल नेटवर्क काफी मजबूत है। बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं।






मुख्यमंत्री बोले- राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- मुझे खुशी है कि देश में दूसरी बार आईफा का आयोजन राजस्थान में हो रहा है। इस आयोजन से राज्य में टूरिज्म के नए रास्ते खुलेंगे। हर साल हजारों शादियां यहां के महल, होटल और हवेलियों में होती हैं।
भजनलाल ने कहा कि पिछले एक साल में 61 मूवी, वेब सीरीज, टीवी शो की शूटिंग हुई है। यहां के पहाड़ और अभ्यारण फिल्मकारों को एक केनवास देते हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा- आईफा की घोषणा से ही हम आप सबके यहां आने का इंतजार कर रहे थे।
