Home » राजस्थान » जयपुर में एक साथ दिखे करीना-शाहिद, गले लगाया:CM भजनलाल बोले-राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती; IIFA आज से

जयपुर में एक साथ दिखे करीना-शाहिद, गले लगाया:CM भजनलाल बोले-राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती; IIFA आज से

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स की शुरुआत आज जयपुर में हो जाएगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होंगे।

आईफा के मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। जब दोनों मिले तो एक-दूसरे को गले लगाया और देर तक बातचीत करते रहे।

शनिवार दोपहर आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं। भजनलाल ने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यहां सड़क और रेल नेटवर्क काफी मजबूत है। बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने आईफा की प्रेस में कहा कि राजस्थान में आईफा अवॉर्ड स्पेशल फीलिंग है।
कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने आईफा की प्रेस में कहा कि राजस्थान में आईफा अवॉर्ड स्पेशल फीलिंग है।
नोरा फतेही ने जेईसीसी में बने मंच पर डांस की रिहर्सल की।
नोरा फतेही ने जेईसीसी में बने मंच पर डांस की रिहर्सल की।
करीना कपूर-शाहिद देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे।
करीना कपूर-शाहिद देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे।
आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुटे स्टार। अली फजल, नुसरत भरूचा, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी(बाएं से)। अपारशक्ति खुराना, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर(दाएं से)।
आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुटे स्टार। अली फजल, नुसरत भरूचा, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी(बाएं से)। अपारशक्ति खुराना, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर(दाएं से)।
करीना कपूर न्यूजपेपर प्रिंट वाली ड्रेस पहनकर जयपुर पहुंचीं।
करीना कपूर न्यूजपेपर प्रिंट वाली ड्रेस पहनकर जयपुर पहुंचीं।
बॉबी देओल आईफा में शामिल होने के लिए देर रात जयपुर पहुंचे।
बॉबी देओल आईफा में शामिल होने के लिए देर रात जयपुर पहुंचे।

मुख्यमंत्री बोले- राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- मुझे खुशी है कि देश में दूसरी बार आईफा का आयोजन राजस्थान में हो रहा है। इस आयोजन से राज्य में टूरिज्म के नए रास्ते खुलेंगे। हर साल हजारों शादियां यहां के महल, होटल और हवेलियों में होती हैं।

भजनलाल ने कहा कि पिछले एक साल में 61 मूवी, वेब सीरीज, टीवी शो की शूटिंग हुई है। यहां के पहाड़ और अभ्यारण फिल्मकारों को एक केनवास देते हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा- आईफा की घोषणा से ही हम आप सबके यहां आने का इंतजार कर रहे थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर