मेड़ता के रेण में ‘होली के रंग-बाबा श्याम के संग’ भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें देर रात तक गायक कलाकारों ने बाबा के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध किए रखा। मुख्य बाजार में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम संग होली खेली। इस दौरान दो क्विंटल पुष्प बरसाए गए। मुख्य बाजार में श्याम धणी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर युवाओं ने भव्य आतिशबाजी की।

बाबा श्याम के भजनों से गूंजा मुख्य बाजार
मुख्य बाजार में सजे भव्य दरबार में पंडित राधेश्याम पनड़िया ने श्याम मित्र मंडली से खाटू नरेश की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद गायक कलाकार प्रिंस दाधीच, राजेश गौड़, दीपक शर्मा, राकेश गौड़ सहित स्थानीय कलाकारों ने देर रात तक बाबा श्याम के भजनों की भव्य प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान दिल्ली से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा चरित्र की कथा का नाट्य मंचन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
श्याम दरबार के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
मुख्य बाजार में सजे श्याम दरबार के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्याम मित्र मंडली के सुशील कुमार बंग, कन्हैयालाल फोफलिया, दिनेश राजपुरोहित, हंसराज टेलर, गोपाल सेन, श्याम लखारा के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभालीं। कार्यक्रम में रेण चौकी इंचार्ज रामरघुनाथ और रामप्रकाश तांडी ने व्यवस्थाएं संभालीं।
