जयपुर में शादी कराने का झांसा देकर 20 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। बहाने बनाकर आरोपी डिमांड कर रुपए लेते रहे। शादी के लिए दिए रुपए वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। विश्वकर्मा थाने में पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- विश्वकर्मा के रोड नंबर-17 निवासी 30 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी शादी करने का झांसा देकर आरोपी बिचौलियों ने उसे अपने जाल में फांस लिया। अच्छे परिवार की सुंदर-सुशील लड़की से शादी कराने का झांसा देते रहे।
मई-2024 से फरवरी-2025 तक शादी कराने के नाम पर विभिन्न बैंक अकाउंट में 19 लाख 74 हजार 275 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बार-बार रुपयों की और डिमांड करने लगे। परेशान होकर शादी के लिए दिए रुपए मांगने पर आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने के साथ ही जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
