Home » राजस्थान » जयपुर का सरकारी इंजीनियर 50 से ज्यादा प्लॉट का मालिक:एसीबी की छापेमारी; करोड़ों का इंवेस्टमेंट, इनकम से 253 फीसदी ज्यादा कमाई

जयपुर का सरकारी इंजीनियर 50 से ज्यादा प्लॉट का मालिक:एसीबी की छापेमारी; करोड़ों का इंवेस्टमेंट, इनकम से 253 फीसदी ज्यादा कमाई

जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) अधीक्षण अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी की है। एसीबी की इंजीनियर अविनाश शर्मा पर लंबे समय से नजर थी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह शुरू हुए सर्च में टीम को आरोपी इंजीनियर के पास 50 से जयादा प्लॉट की जानकारी मिली है। जयपुर के पॉश इलाकों की 25 से ज्यादा कॉलोनियों में ये प्रॉपर्टी हैं।

इसके अलावा इंजीनियर के 6.25 करोड़ से ज्यादा के दूसरी प्रॉपर्टी, इंवेस्टमेंट भी है। एक टीम अविनाश शर्मा के जेडीए कार्यालय में भी सर्च करने पहुंची है।

इंजीनियर अविनाश शर्मा के आवास पर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है।
इंजीनियर अविनाश शर्मा के आवास पर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है।

करोड़ों रुपए का निर्माण भी कराया है

अविनाश शर्मा ने जयपुर में गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर , जगगतपुरा, प्रतापनगर, एवं रिंग रोड के आसपास 50 से ज्यादा जमीन ली हुई हैं।

करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य भी कई प्लॉट में कराया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने भ्रष्टाचार करते हुए गृह निर्माण समितियों एवं बिल्डर्स को लाभ पहुंचाकर काफी कम दरों पर जमीनें ली हैं।

जिन की खरीद के समय भी कीमत करोड़ों में थी। अविनाश शर्मा और उनके परिवार के लोगों के 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपए की भी जानकारी मिली है।

शर्मा ने बेटियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा मणिपाल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में करीब 50 लाख रुपए खर्च किए हैं।

अविनाश ने म्यूचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपए का इंवेस्ट किया हुआ है। उसके पास 25 लाख रुपए की कीमत की गाड़ियां भी हैं।

जयपुर के हिम्मत नगर में आरोपी इंजीनियर के घर पर सबसे पहले टीमें पहुंची। सूत्रों के अनुसार सर्च में और भी बड़े खुलासे होने की आशंका है।
जयपुर के हिम्मत नगर में आरोपी इंजीनियर के घर पर सबसे पहले टीमें पहुंची। सूत्रों के अनुसार सर्च में और भी बड़े खुलासे होने की आशंका है।

पूर्व सीएमएचओ के घर पर भी सर्च कर रही टीएम

अविनाश शर्मा को लेने के लिए उनका ड्राइवर घर पहुंचा तो एसीबी ने उससे भी पूछताछ की है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। एसीबी की टीम ने एसई के रिश्तेदार पूर्व सीएमएचओ के घर पर भी सर्च कर रही है। पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर के सी शर्मा मालवीय नगर के सी-371 में रहते हैं।

इन ठिकानों पर एसीबी की टीम कर रही है सर्च

  • मकान नंबर 157 हिम्मत नगर, गोपालपुरा मोड़, जयपुर।
  • कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता (JDA) एवं विभिन्न जोन कार्यालय।
  • प्लॉट नंबर 10.21 कीर्ति सागर, बदरवास जयपुर (श्री रघुराम ढाबा)
  • प्लॉट नंबर 58 इनकम टैक्स कॉलोनी (प्रथम) जगतपुरा जयपुर।
  • किंजल कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लि० व नीलकंठ रियल स्टेट प्राइवेट लि०, 101 वास्तुश्री कॉलोनी, मांगियावास, जयपुर।
  • सी-371 प्रधान मार्ग मालवीय नगर जयपुर।
  • प्लॉट नंबर 75 राठी नगर बदरवास जयपुर।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर