जयपुर में कूकस स्थित आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में विक्ट्री- द एनुअल डे 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा राजस्थान के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान यूथ बोर्ड भूपेंद्र सैनी मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अरविंद अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष डॉ. पूजा अग्रवाल ने संपन्न किया। मुख्य अतिथि भूपेंद्र सैनी का स्वागत शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें डॉ. वी.के. अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. हिमांशु अरोड़ा, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र शुक्ला और तनुज मंगलानी शामिल रहे। इस वार्षिक उत्सव में छात्रों ने विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें राम आएंगे, शूरवीर, इंडियन आर्मी, जय जवान जय किसान, घूमर, वंदे मातरम और आरंभ है प्रचंड जैसी शानदार प्रस्तुतियां शामिल रहीं।

कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अरविंद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को सकारात्मक सोच अपनाने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं उपाध्यक्ष डॉ. पूजा अग्रवाल ने “विक्ट्री” का अर्थ समझाते हुए कभी हार न मानने की सीख दी। मुख्य अतिथि भूपेंद्र सैनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और आज का युवा अपने काम से देश-विदेश में नाम कमा रहा है।

उन्होंने छात्रों को मेहनत और संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम ने छात्रों में सकारात्मकता, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल किया। आयोजकों ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।
