सनी देओल आज अपने को-स्टार विनीत कुमार और रणदीप हुड्डा के साथ अपनी फिल्म जाट का ट्रेलर लांच करने राजमंदिर में आए। इस दौरान सड़क पर बड़ी संख्या में फैंस मौजूद रहे।
इस दौरान सनी देओल के फैंस ने उनसे तेजाजी की जय के नारे लगाने की जिद की तो उन्होंने विनीत कुमार के साथ तेजा जी की जय बोला।
इस दौरान सनी ने कहा- मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता। उन्होंने फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा कि अभी तक ढाई किलो के हाथ को नॉर्थ वालों ने देखा था, अब साउथ वाले देखेंगे। इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जयपुर में गदर 2 के लिए आया था और आप लोगों ने बहुत प्यार दिया। अब जाट का ट्रेलर जयपुर में लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। यहां के लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को खूब प्यार दिया है। रणदीप हुड्डा ने कहा कि जाट फिल्म में किसी भी तरह का रोल मिलता तो भी मैं इससे जरूर जुड़ता। उन्होंने कहा कि जाट कम्यूनिटी का एक ही जाट है और वह मेरे भाई सनी देओल है।
देखें जाट फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की तस्वीरें…




तेलुगू निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा हैं।
राजमंदिर में सोमवार को इसके लिए इवेंट आयोजित किया गया। इसमें सनी देओल के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी मौजूद रहे। इस फिल्म का संगीत तेलुगू और तमिल संगीत निर्देशक थमन एस ने तैयार किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है। अविनाश कोला ने प्रोडक्शन डिजाइन किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म में एक्शन के साथ दमदार डायलॉग्स का तड़का
मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला की ओर से प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म एक एक्शन-ड्रामा है, जिसमें भरपूर एंटरटेनमेंट और दमदार डायलॉग्स का तड़का लगेगा।
फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। वहीं इससे पहले सनी देओल की साल 2023 में गदर 2 रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस 60 करोड़ के बजट में 500 करोड़ पार की कमाई हासिल की थी। सनी ने इसके प्रमोशन के लिए राजमंदिर को चुना था।






